सरकार की मंशा भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनेंः नरेन्द्र सिंह

ग्वालियर04फरवरी2023। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि केन्द्र सरकार ने देश को एक नई दिशा देने वाला बजट पेश किया है। कोरोना के बावजूद 45 लाख करोड़ के इस बजट में देश को तरक्की की नई राह पर जोड़ने का काम सरकार कर रही है। जिसके चलते भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी शक्ति के रूप में उभर कर सामने आया है और केंद्र सरकार की मंशा है कि आने वाले सालों में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनें।

केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर शनिवार को ग्वालियर में एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। गत रोज संसद में पेश किए गए आम बजट पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह बजट ऐतिहासिक दूरदर्शी है। आम बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के साथ ही डिफेंस, होम, एग्रीकल्चर, रोड, ट्रांसपोर्ट और रेल सुविधा को बढ़ाने के लिए जरूरी प्रावधान हैं।

कृषि के ऋण 20 लाख करोड़ तक के माफ किए जाने का बजट भी प्रावधान में किया गया है। इसके साथ ही 2 लाख 40 हजार करोड रुपए का प्रावधान रेल बजट के लिए किया गया है जिसमें मध्य प्रदेश के 80 स्टेशनों का उन्नयन किया जाएगा जिसमें ग्वालियर, डबरा, श्योपुर सहित आसपास के सभी स्टेशनों का विकास तो होगा ही साथ ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 500 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है और आने वाले समय में यह स्टेशन भव्य रुप से नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *