
ग्वालियर08फरवरी2023। म.प्र. शासकीय-स्वशासी चिकित्सा महासंघ के बैनतर तले प्रदेशभर के चिकित्स 15 फरवरी से आँदोलन की शुरूआत करेंगे। 15 फरवरी को पूरे प्रदेश के 10 हजार चिकित्सक काली पट्टी बांधकर अपना चिकित्सीय एकता के लिए प्रदर्शन करेंगें। 16 फरवरी को पूरे मध्यप्रदेश के सभी शासकीय स्वशासी चिकित्सक 2 घंटे के लिए चिकित्सीय कार्य बंद रखेंगे, उसके बाद भी शासन चिकित्सकों की समस्याओँ का निराकरण नही करता है तो 17 फरवरी से संपूर्ण चिकित्सीय एवं प्रशासकीय कार्य बंद कर दिए जाएँगे, इन सभी आंदोलन से किसी भी प्रकार की जनहानि या मरीजों की परेशानी के लिए पूरी तरह से शासन जबाबदार है क्योंकि पिछले 5 वर्षों में शासन ने चिकित्सकों और चिकित्सा की समस्याओँ का निराकरण नही किया और शासकीय चिकित्सक महासंघ के द्वारा 1 महीने का नोटिस दिए जाने पर भी शासन ने किसी तरह की कोई ठोस कार्यवाही नही की है।
गौरतलब है कि शासकीय चिकित्सक महासंघ के पदाधिकारियों ने चिकित्सक संपर्क यात्रा का प्रारंभ 27 जनवरी को ग्वालियर के जीआर मेडीकल कॉलेज से प्रारंभ किया था जो करीब 40 जिलों से 6 हजार किलोमीटर की यात्रा करने के बाद और 6 हजार चिकित्सकों से सीधे तौर पर मिलने के बाद भोपाल पहुंची,जहां 7 फरवरी को यात्रा का समापन हुआ था