जन्माष्टमी पर जगमग होगा गोपाल मंदिर: राधा-कृष्ण 110 करोड़ के गहनों से सजेंगे

ग्वालियर15अगस्त2025। शहर के ऐतिहासिक गोपाल मंदिर में इस बार जन्माष्टमी का पर्व बेहद खास और भव्य होने जा रहा है। कल दोपहर 12 बजे, मंदिर में विराजमान भगवान राधा-कृष्ण की प्रतिमाओं का 110 करोड़ रुपये के बेशकीमती गहनों से श्रृंगार किया जाएगा। यह परंपरा सालों से चली आ रही है, जहां जन्माष्टमी के अवसर पर नगर निगम के खजाने में रखे गए गहनों से भगवान को सजाया जाता है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इस भव्य श्रृंगार के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गहनों को बैंक लॉकर से कड़ी सुरक्षा के बीच गोपाल मंदिर तक लाया जाएगा। श्रृंगार के दौरान और दर्शन के समय भी पुलिस बल की भारी तैनाती रहेगी। किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे।

महापौर और आयुक्त करेंगे पूजा

नगर निगम की महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार और आयुक्त संघप्रिय सबसे पहले भगवान की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद, आम नागरिकों के लिए दर्शन की व्यवस्था खोली जाएगी। यह अवसर ग्वालियर के लोगों के लिए आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है, जहां वे अपने आराध्य को करोड़ों के आभूषणों में सजा हुआ देख सकेंगे।

ये बेशकीमती गहने होंगे श्रृंगार का हिस्सा

इन गहनों में सोने, चांदी और हीरे-जवाहरात से बनी कई अनमोल वस्तुएं शामिल हैं। इनमें भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी, मुकुट, हार और अन्य आभूषण प्रमुख हैं। इसके अलावा, राधा रानी के लिए भी विशेष हार, चूड़ियां और अन्य गहने तैयार किए गए हैं। इन गहनों को विशेष रूप से जन्माष्टमी के लिए ही निकाला जाता है और दर्शन के बाद वापस बैंक के लॉकर में रख दिया जाता है।

इस साल भी ग्वालियर के गोपाल मंदिर में होने वाले इस भव्य आयोजन को लेकर शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *