ग्वालियर 04 सितम्बर 2025/ ग्वालियर जिले के किसान भी “प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” के माध्यम से 90 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप लगवा सकते हैं। इस योजना का क्रियान्वयन केन्द्र सरकार की “कुसुम योजना” के घटक ‘ब’ अंतर्गत किया जा रहा है। योजना के तहत सोलर पंप लगवाने वाले किसानों को केन्द्र सरकार 30 प्रतिशत अनुदान देती है। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 60 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। हितग्राही को मात्र 10 प्रतिशत अंशदान देना होता है। लगभग दो माह पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा इस योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिये पोर्टल लाँच किया गया था। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास को “प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” का व्यापक प्रचार – प्रसार कर जिले के ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभान्वित कराने के निर्देश दिए हैं।
“प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” सरकार द्वारा मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम के माध्यम से संचालित की जा रही है। योजना के तहत पूर्व में सोलर पंप के लिये आवेदन प्राप्त किए गए हैं। नए आवेदन के लिये ऐसे किसान पात्र हैं जिन्होंने वर्ष 2023-24 एवं वर्ष 2024-25 में अस्थायी विद्युत कनेक्शन लिए हैं। विस्तृत जानकारी के लिये ऊर्जा विकास निगम के साथ-साथ उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई “प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” के तहत कृषि क्षेत्र में सोलर पम्पों के उपयोग से प्रदेश में सिंचित भूमि का क्षेत्रफल बढ़ेगा। साथ ही कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी। सोलर पम्प की स्थापना से विद्युत पम्पों को विद्युत प्रदाय के लिए राज्य सरकार पर अनुदान के भार को सीमित किया जा सकेगा एवं विद्युत वितरण कम्पनियों की वितरण हानियों को कम किया जा सकेगा। इससे किसान भाई सिंचाई के लिए स्वावलम्बी हो सकेंगे।
इस योजना के तहत प्रदेश में 52 हजार सोलर पंपों की स्थापना की जाएगी। जरूरत होने पर योजना के लिए अतिरिक्त लक्ष्य भी आवंटित किया जाएगा। प्रथम चरण में अस्थायी विद्युत संयोजन वाले कृषकों व अविद्युतिकृत कृषकों को सोलर पंप दिए जा रहे हैं। आगामी चरणों में स्थायी विद्युत पंप उपयोग कर रहे कृषकों को भी सोलर पंप दिए जाएंगे।
कृषि के लिए पम्पिंग की आवश्यकता न होने पर शेष ऊर्जा के वैकल्पिक उपयोगी, जैसे- चॉफ कटर, आटा चक्की, कोल्ड स्टोरेज, ड्रायर, बैटरी चार्जर के लिए यूनिवर्सल सोलर पम्प कन्ट्रोलर (यू.एस.पी.सी.) को भी योजना में शामिल किया गया है। इस योजना के सुचारु क्रियान्वयन के लिए एक पोर्टल तैयार किया गया है।
किसानों के लिए सुनहरा मौका: सोलर पंप पर मिल रहा है 90% तक अनुदान
