गोहद विधायक देसाई का आरोपः व्यापमं के आरोपी डॉक्टर और उसके भाई ने दी धमकी, विधानसभा से प्रश्न वापस लेने धमकाया

ग्वालियर05मार्च2025। मध्यप्रदेश विधान सभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह और गोहद के विधायक केशव देसाई ने ग्वालियर के एप्पल हास्पीटल के संचालक डॉ. अमित यादव और उनके भाई अंकित यादव पर विधानसभा में लगाया गया प्रश्न वापस लेने के लिए कथित रूप से धमकी देने वहीं प्रश्न वापस नहीं लेने पर उन्हें पूर्व विधायक माखन जाटव जैसे ही समाप्त करने का आरोप लगाया है। हालांकि विधायक केशव देसाई ने अभी तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं कराई है लेकिन वह जल्द ही डीजीपी से मिलकर पूरी शिकायत देने की बात कर रहे हैं।

विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह और विधायक केशव देसाई ने आज पत्रकारों को बताया कि विगत 26 फरवरी को देसाई के मोबाइल पर लगभग सवा तीन बजे काल आया कि मैं अंकित यादव बोल रहा हूं उन्होंने कान्फ्रेंस पर अपने भाई डॉ. अमित यादव से बात कराते हुये कहा कि आपने मेरे हास्पीटल एप्पल के बारे में विधानसभा में प्ररून क्यों लगाया है। आप तत्काल विधानसभा से प्रश्न वापस लेलें बर्ना तुम्हारी खैर नहीं । इतना ही नहीं उन्होंने पूर्व में विधायक माखन जाटव का हवाला देते हुये कहा कि उनकी हत्या से भी कोई सबक नहीं सीखा।

केशव देसाई ने आरोप लगाया है कि यादव बंधुओं ने उनसे कहा कि वह तत्काल ग्वालियर के सीएचएमओ को लिखकर दें कि मैने विधानसभा में कोई प्रश्न नहीं लगाया। इसके बाद 27 फरवरी को फिर एक काल आई जिस पर कहा कि प्रश्न वापस नहीं लिया है। इस पर विधायक केशव ने कहा कि मैं प्रश्न वापस नहीं लूंगा तो अंकित यादव ने कहा कि तुम जिंदगी सें खिलवाड कर रहे हो। इसका परिणाम तुम्हें भुगतना पडेगा।

वहीं डॉ.गोविंद सिंह ने कहा कि जिन्होंने विधायक देसाई को काल किया वह व्यापम के आरोपी है। उन्होंने धोखे से दतिया मेडीकल कालेज में नौकरी हासिल की थी और उसका खुलासा होने पर इस्तीफा दिया था। आजकल उक्त चिकित्सक द्वारा आयुष्मान कार्ड के नाम पर बडी हेर फेर कर रहा है। पूर्व मंत्री एवं विधायक केशव देसाई ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई और उनकी तथा परिवार की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री डा मोहन यादव और डीजीपी से मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *