
ग्वालियर28दिसंबर2022। ग्वालियर विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा अपनी सभी लीज सम्पत्तियों को राज्य शासन के पोर्टल http://elease.mp.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। यह सुविधा उपलब्ध हो जाने से लीज धारक अपनी संपत्ति के लीज रेंट का भुगतान व लीज नवीनीकरण जैसे काम अब घर बैठे ऑनलाइन कर सकेंगे। लीज रेंट धारकों से आग्रह किया गया है कि वे जीडीए कार्यालय में आकर अपना केवायसी पूर्ण कराकर इस सुविधा का लाभ अवश्य उठाएँ।
पहले चरण में लीज रेंट से संबंधित जानकारी डिजिटलाईज की गई है। हितग्राही अपनी सम्पत्ति की आईडी/नाम/भूखंड क्रमांक द्वारा राज्य शासन के पोर्टल http://elease.mp.gov.in पर लॉगइन कर लीज रेंट जमा कर सकते है।