उड़ीसा से आया 50 लाख का गांजा पकड़ा, सरगना सहित 4 गिरफ्त में, ट्रक-स्कार्पियो जप्त

क्राईम ब्रांच व थाना महाराजपुरा पुलिस की गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

उड़ीसा से ट्रक में गांजा भरकर लाए चार अन्तर्राज्यीय तस्करों को 467 किलो से अधिक गांजा सहित किया गिरफ्तार

🔴 ग्वालियर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही करते हुए उड़ीसा से गांजा लेकर आए मुख्य सरगना सहित चार तस्करों को लगभग पचास लाख का गांजा, ट्रक व स्कार्पियो सहित लक्ष्मनगढ़ पुल से पकड़ा।
🔴 कुल 467.23 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 50 लाख रूपये, एक स्कार्पियो कार तथा ट्रक कुल जप्त मशरूका 90 लाख रूपये।
🔴 गांजा तस्कर पुलिस से बचने के लिए जो तकनीक अपनाते थे, उसमें वह लोग स्कार्पियो को ट्रक से 8-10 किलोमीटर आगे चलाते थे और पुलिस की रोड़ पर उपस्थित देखते थे।
🔴 पकड़े गये तस्करों में से मुख्य सरगना पर थाना घाटीगांव में वर्ष 2016 में लूट का मामला दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहा था और उस पर पांच हजार रुपए का भी इनाम घोषित है। उक्त इनामी आरोपी फ्लाइट से उड़ीसा जाता था एवं डील कर रूपये देकर वापस आ जाता था।

ग्वालियर। दिनांक 28.10.2023 – आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्वालियर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल(भापुसे) के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 27/28.10.2023 की दरमियानी रात पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ गांजा तस्कर उड़ीसा से ट्रक में गांजा लेकर ग्वालियर की तरफ आ रहे हैं और एक स्कार्पियो भी ट्रक के साथ चल रही है जिसमें बैठे लोग रोड पर पुलिस की उपस्थित से ट्रक चालक को अवगत कराते जाते हैं। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) ऋषिकेश मीणा,भापुसे एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर(उत्तर) श्री अमृत मीना को क्राईम ब्रांच व थाना महाराजपुरा पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर उक्त सूचना की तस्दीक कर गांजा तस्करों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में डीएसपी अपराध श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे, सीएसपी महाराजपुरा/डीएसपी अपराध द्वितीय श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में क्राईम ब्रांच व थाना महाराजपुरा पुलिस की संयुक्त टीमों को मुखबिर के बताये स्थान लक्ष्मनगढ़ पुल के पास एबी रोड वाईपास ग्वालियर पर पुलिस की दो टीमें बनाकर चैकिंग प्रारम्भ की गई।

पुलिस टीम को कुछ समय बाद मुखबिर के बताये अनुसार एक ट्रक क्रमांक एमपी06-एचसी-1934 आता दिखा, जिसे पुलिस टीम द्वारा रोका गया तो ट्रक चला रहे चालक द्वारा मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा भाग रहे ट्रक चालक को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम कुंदेर तहसील रूपवास थाना उच्चैन जिला भरतपुर राजस्थान का होना बताया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उसने बताया कि ट्रक व गांजे के मालिक मेरे पीछे काले रंग की स्कार्पियो क्रमांक यूपी80-डीए-3757 से आ रहे हैं।

पुलिस की टीमों द्वारा पुनः चेकिंग नाकाबंदी लगाई गई तो कुछ समय बाद एक काले रंग की स्कार्पियो आती दिखी जिसने पुलिस चेकिंग को देखकर स्कार्पियो वापस लौटाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उक्त स्कार्पियो को घेराबंदी का पकड़ लिया गया। चेक करने पर स्कार्पियो में तीन लोग बैठे मिले जिनसे नाम पता पूछने पर एक ने नर्सरी रोड गोविन्दनगर, थाना निहालगंज, घौलपुर राजस्थान, दूसरे ने सरोज बिहार कालोनी कैलाश मंदिर रोड सिकन्दरा आगरा तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना पता ग्राम तोंस थाना जैत जिला मथुरा का रहने वाला बताया।

मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु उपरोक्त दोनों वाहनों को पुलिस टीम द्वारा बारीकी से चेक किया गया तो ट्रक की तलाशी लेने पर ड्रायवर द्वारा बताए गये केबिन के पीछे बने गोपनीय चेम्बर में ब्राउन रंग (मटमेला) के 65 पैकेट रखे होना पाए गये, जिसे ट्रक ड्रायवर द्वारा गांजा होना बताया। इसी प्रकार स्कार्पियों की तलाशी लेने पर गाड़ी की डिग्गी में ब्राउन रंग (मटमेला) के 12 पैकेट रखे होना पाए।

इस प्रकार दोनों वाहनों में पुलिस को कुल 77 गांजे से भरे हुए पैकेट मिले। प्रत्येक पैकेट की पृथक-पृथक तौल कराने पर कुल 467.23 किलोग्राम गांजा पाया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये है। पुलिस टीम द्वारा गांजा सहित ट्रक व स्कार्पियो को जप्त किया गया। कुल जप्त किया गया मशरूका ट्रक कीमती लगभग 30 लाख एवं स्कार्पियो कीमती लगभग 10 लाख कुल कीमती मशरूका 90 लाख का विधिवत जप्त किया गया।

पकड़े गये तस्करों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि उड़ीसा से ट्रक को माल सहित लेकर आने पर रास्ते में गांजा सरगना अपनी स्कार्पियो को ट्रक के आगे-आगे स्कॉड कर चलाता था और रोड पर पुलिस की उपस्थित के संबंध में ट्रक चालक को सूचित करता रहता था।, जिससे ट्रक चालक ट्रक को रोड किनारे लगाकर रूक जाता था और जब पुलिस की चेकिंग समाप्त हो जाती थी उसके बाद आगे बढ़ते थे। पकड़े गये चार तस्करों में दो ड्रायवर हैं तथा एक गांजा सरगना पर थाना घाटीगांव में लूट का मामला वर्ष 2016 से दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहा था और उस पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पांच हजार रुपए का भी इनाम घोषित है।

गांजा तस्करी में दो सरगना है जो कि पार्टनरशिप में गांजा उड़ीसा से लेकर आते थे। उक्त दोनों गांजा सरगना फ्लाइट से उड़ीसा जाते थे और वहां से माल की डील एवं पैसे देकर माल ट्रक में लोड कर वापस फ्लाइट से आ जाते थे, उसके बाद जब ट्रक नजदीक आ जाता था तो यह लोग स्कार्पियो लेकर ट्रक को स्कॉड करते थे एवं रास्ते में अपने ग्राहकों को माल देने के लिए कुछ माल अपनी स्कार्पियो में रख लेते थे। ग्वालियर पुलिस उक्त गांजा तस्करों के मुख्य सरगना को काफी समय से तलाश कर रही थी लेकिन हर बार पुलिस के चंगुल में आने से बच जाता था लेकिन इस बार उसकी नई तकनीक भी काम नही आई और उसके साथी सहित वह भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

उनके द्वारा उक्त गांजे को मध्यप्रदेश के ग्वालियर, मुरैना, भिण्ड, श्योपुर, राजस्थान के धौलपुर, करौली, भरतपुर, उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, मैनपुरी, इटावा इत्यादि जिलों में सप्लाई करते थे। जिससे नशे का कारोबार फलफूल रहा था और यह लोग नशे के सौदागर बन लाखों-करोड़ों रूपये कमा रहे थे। पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान इनके द्वारा अर्जित की गई अवैध सम्पत्ति की जानकारी लेकर उस पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

पकड़ा गया ट्रक चालक पूर्व में आंध्रप्रदेश में भी गांजा तस्करी में पकड़ा जा चुका है। थाना महाराजपुरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये चार गांजा तस्करों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर गांजे की तस्करी में शामिल अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस से बचाने के लिए तकनीक अपनाई:- गांजा तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए तकनीक अपनाते थे, यह लोग स्कार्पियो को ट्रक से 8-10 किलोमीटर आगे चलाते थे और जैसे ही कहीं पुलिस की चेकिंग नजर आती तो वह लोग ट्रक को पीछे ही रूकवा देते थे और जब तक पुलिस की चेकिंग चलती थी, ट्रक पीछे खड़ा रहता था। जब पुलिस चेकिंग समाप्त हो जाती थी तो सुरक्षित होने पर ट्रक को आगे बढ़ते थे।

मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान तक सप्लाई:- पुलिस द्वारा पकड़े गये गांजा तस्करों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह उड़ीसा से गांजा लेकर मध्यप्रदेश के ग्वालियर, मुरैना, भिण्ड, श्योपुर, राजस्थान के धौलपुर, करौली, भरतपुर, उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, मैनपुरी, इटावा इत्यादि जिलों में सप्लाई की जाती थी।

जप्त मशरूका:- कुल 467.23 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 50 लाख रुपये, एक स्कार्पियो कार तथा ट्रक कुल जप्त मशरूका 90 लाख रूपये।

मुख्य भूमिका:- क्राईम ब्रांच टीम- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार, उप निरीक्षक सुरजीत सिंह परमार, पूनम कटारे, शिशिर तिवारी, मनोज परमार, सतीश यादव, सउनि दिनेश सिंह तोमर, प्र.आर. मनोज एस., आरक्षक प्रमोद शर्मा, सुमित शर्मा, रूपेश शर्मा, सोनू परिहार, श्याम शर्मा, अभिषेक सिंह तोमर, देवव्रत तोमर, मनीष कटारे, देवेश कुमार, जैनेन्द्र गुर्जर, अजय राठौर, आकाश पाण्डेय, मनोज भारद्धाज, हेमंत चौहान, कपिल पाठक, सोनू प्रजापति, राजकुमार जाट, सतीश राजावत।
सराहनीय भूमिका:- इंजार्च थाना प्रभारी महाराजपुरा उप निरीक्षक साधना सिंह कुशवाह, सौरभ श्रीवास्तव, प्र0आर0 अरविन्द तोमर, आरक्षक राघवेन्द्र भदौरिया, भीकम सिकरवार, गोविन्द राजावत, भानु सिंह, दुर्ग सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *