पुलिस ने ट्रक में गांजा लेकर आए तस्करों से कुल 30 किलो 845 ग्राम गांजा कीमती लगभग 03 लाख रूपये व एक ट्रक क्र0 आरजे11-जीसी-7606 कीमती लगभग 45 लाख रुपये का किया जप्त
ग्वालियर। दिनांक 26.03.2024 – आगामी लोकसभा आमचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अवैध हथियार, अवैध शराब व मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 25.03.2024 को रात में जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि नेशनल हाइवे 44 की तरफ से लकड़ियों की बल्लियों से भरे एक ट्रक क्रमांक आर.जे.11-जीसी-7606 में अवैध मादक पदार्थ गांजा लिए हुए ग्वालियर की तरफ आ रहा है। मुखबिर की उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे को क्राईम ब्रांच व थाना महाराजपुरा पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर गांजा तस्कर को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता,भापुसे एवं सीएसपी महाराजपुरा/डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार एवं थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव के द्वारा क्राईम व थाना महाराजपुरा क्षेत्रान्तर्गत बरेठा चौकी पुलिस की संयुक्त टीम को बरेठा चौकी के सामने भिण्ड रोड़ पर बने चेकिंग प्वाइण्ट पर आने-जाने वाले वाहनों की प्रभावी चेकिंग हेतु लगाया गया।
दिनांक 25.03.2024 को रात्रि में पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान नेशनल हाइवे 44 की तरफ से एक ट्रक आता दिखा, चेकिंग प्वाइंट देखकर ट्रक चालक ने अचानक से अपने ट्रक को बैक कर वापस ले जाने का प्रयास किया संदेह होने पर पुलिस फोर्स की मदद से ट्रक को घेर कर रुकवाया गया तो उसमें लकड़ियों की बल्लियां भरी हुई थी।
ट्रक चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रवि पुत्र भूरे खान निवासी ग्राम कासिमपुर तहसील खेरागढ़ थाना जगनेर जिला आगरा का होना बताया व ट्रक में ड्रायवर के साथ बैठे अन्य दो व्यक्तियों के नाम पते पूछे तो उन्होंने अपने-अपने नाम राहुल शर्मा पुत्र प्रकाश शर्मा निवासी ग्राम कासिमपुर तहसील खेरागढ़ थाना जगनेर जिला आगरा एवं अफसर अली पुत्र शाविर अली निवासी ग्राम कासिमपुर तहसील खेरागढ़ थाना जगनेर जिला आगरा का होना बताया।
पुलिस टीम द्वारा ट्रक क्रमांक आरजे11-जीसी-7606 को चेक किया गया तो ट्रक की केविन में पीछे वाली सीट के नीचे बॉक्स में खाकी कलर के टैप से लिपटे 06 पैकेट मिले, जिन्हे खोलकर देखा गया तो उनमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था। तौल कराने पर सभी 06 पैकेटों में कुल 30.845 किलोग्राम गांजा पाया गया।
आरोपियों का उक्त कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से एक ट्रक टाटा कम्पनी का आरजे-11-जीसी-7606 को विधिवत जप्त किया जाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह उड़ीसा से गांजा लेकर आ रहे थे। आरोपियों से पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
जप्त मशरूका:- गांजा के 06 पैकेट में कुल 30 किलो 845 ग्राम गांजा कीमती लगभग 03 लाख रूपये, तथा हैवी ट्रक क्रमांक आरजे11-जीसी-7606 कीमती लगभग 45 लाख रूपये। कुल मशरूका 48 लाख रूपये का जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:-
- चालक रवि पुत्र भूरे खान निवासी ग्राम कासिमपुर तहसील खेरागढ़ थाना जगनेर जिला आगरा
- राहुल शर्मा पुत्र प्रकाश शर्मा निवासी ग्राम कासिमपुर तहसील खेरागढ़ थाना जगनेर आगरा
- अफसर अली पुत्र शाविर अली निवासी ग्राम कासिमपुर तहसील खेरागढ़ थाना जगनेर, आगरा
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार, थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव, क्राईम ब्रांच टीम- उनि शिशिर तिवारी, उनि रमाकांत उपाध्याय, उनि महावीर शर्मा, प्र.आर. हरेन्द गुर्जर, आरक्षक सोनू परिहार, सुमित शर्मा, देवेश कुमार, सौरभ चौहान, श्याम शर्मा, रणवीर शर्मा, देवव्रत तोमर, अभिषेक यादव, रूपेश शर्मा, जितेन्द्र गुर्जर, श्रीकृष्ण तोमर, गौरव भदौरिया, साइबर से आरक्षक अजय राठौर, धीरेन्द्र राजावत, मनोज भारद्वाज थाना महाराजपुरा टीम- उप निरीक्षक बृजमोहन शर्मा, प्रआर. अरविन्द तोमर, आरक्षक नीरज बघेल, आरक्षक सतेन्द्र राजावत, आरक्षक दिनेश शर्मा, आरक्षक भानू सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही।