कीटनाशक की बाल्टी में गांजा बेचने वाला पकड़ा, 6 Kg. गांजा बरामद

ग्वालियर।20.12.2024 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अवैध हथियार, अवैध शराब व मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 20.12.2024 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक गांजा तस्कर पिछोर पुल के नीचे पिछोर- डबरा मार्ग पर एक व्यक्ति प्लास्टिक की सफेद कट्टी/बाल्टी लिये गांजा बैचने की फिराक में घूमते हुए देखा गया है। मुखबिर की उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे एवं अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री निरंजन शर्मा को क्राइम ब्रांच व डबरा शहर पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर गांजा तस्कर को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता,भापुसे एवं डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार तथा एसडीओपी डबरा श्री विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक हितेन्द्र सिंह राठौर एवं थाना प्रभारी डबरा शहर निरी0 यशवंत गोयल के द्वारा क्राईम व थाना डबरा शहर पुलिस की संयुक्त टीम को पिछोर पुल के नीचे पिछोर- डबरा मार्ग गांजा तस्कर को पकड़ने के लिये रवाना किया गया। पुलिस टीम को पिछोर- डबरा मार्ग पर मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक की सफेद कट्टी/बाल्टी लिये खड़ा दिखा, जिसने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को घोघा, पिछोर जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये व्यक्ति के पास मिली प्लास्टिक की सफेद कट्टी/बाल्टी को खोलकर चेक किया तो उसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ मिला जिसकी तौल कराने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा 06 किलो 910 ग्राम कीमती लगभग 01 लाख 20 हजार रूपये होना पाया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये गांजा तस्कर से अवैध गांजा के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अवैध गांजा रायपुर छत्तीसगढ़ से बाल्टी में भरकर लाता है जिससे वह पकड़ में न आये और डबरा में 15 हजार रूपये प्रति किलो के हिसाब से बैचता है। पकड़े गये आरोपी का उक्त कृत्य अंतर्गत धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से तस्कर के खिलाफ थाना डबरा शहर में अप0क्र0 833/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जप्त मशरूका:- अवैध मादक पदार्थ गांजा 06 किलो 910 ग्राम कीमती लगभग 01 लाख 20 हजार रूपये।

सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक हितेन्द्र सिंह राठौर, थाना प्रभारी डबरा शहर निरी0 यशवंत गोयल, क्राईम ब्रांच टीम- उनि0 राजीव सोलंकी, प्र.आर0 मुकेश चौहान, जितेन्द्र तिवारी, आर0 रणवीर यादव, अरूण पवैया, रत्नेश राजावत, बृजेन्द्र चौहान, पवन शुक्ला, जितेन्द्र गुर्जर, जैनेन्द्र गुर्जर, कपिल पाठक, थाना डबरा शहर टीम- उनि0 शुभम शर्मा, प्र.आर0 रामबरन लोधी, आर0 अविनाश पटसारिया की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *