
ग्वालियर में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाला पकड़ा, सीएमएचओ जॉच कमेंटी गठित की –
ग्वालियर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि जयारोग्य चिकित्सालय में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाला आरोपी पकडा गया, पकड़ा गया आरोपी मात्र 5 हज़ार रुपये लेकर महज आधा घण्टे में बना देता था फर्जी कार्ड।
गिरोह के सदस्यों की संख्या बताई जा रही दो बताई गई है पकड़े गए आरोपी से 34 फर्जी आयुष्मान कार्ड बरामद किये गये हैं साथ ही एक लैपटॉप और थम्ब मशीन भी की बरामद।


जयारोग्य चिकित्सालय अस्पताल प्रबंधन ने आरोपी को पुलिस को सौंपा दिया गया है उक्त प्रकरण की जॉच कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने कमेंटी गठित कर दी है जिसमें ग्वालियर जिले के आयुष्मान निरामयम योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ.शिवराम सिंह कुशवाह,सह नोडल अधिकारी डॉ महेन्द्र पिपरौलिया एवं विडोल हेल्थ केयर एजेंसी के जिला हेड रितेन्द्र चौधरी को रखा गया है , यह समिति पूरे प्रकरण की एक सप्ताह में जॉच कर सीएमएचओ ग्वालियर डॉ.मनीष शर्मा को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे ।