आशाराम आश्रम के पास खंडहर में चल रहा था जुआ, पुलिस ने 06 जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ा; ₹22 हज़ार से अधिक कैश ज़ब्त

ग्वालियर। (22 अक्टूबर 2025): ग्वालियर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। झांसी रोड थाना पुलिस ने आशाराम बापू आश्रम के पास एक खंडहर मकान पर छापा मारकर हार-जीत का दांव लगाते हुए 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से ₹22,230/- नकद और ताश के पत्ते बरामद किए हैं।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देशों पर ग्वालियर में जुआ और सट्टे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज, 22 अक्टूबर 2025 को, थाना झांसी रोड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आशाराम बापू आश्रम के पास एक खंडहर मकान में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व) श्रीमती विदिता डागर (भापुसे) ने थाना प्रभारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

खंडहर की आड़ में चल रहा था जुआ

सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी झांसी रोड निरीक्षक शक्ति सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। खंडहर मकान की दीवार की आड़ से पुलिस ने देखा कि 6 लोग आमने-सामने बैठकर ताश के पत्तों पर पैसों का दांव लगा रहे थे।

पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर सभी जुआरियों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजेन्द्र बघेल (45), सियाराम बघेल (50), रामनिवास बघेल (35), माखन सिंह गुर्जर (32), ब्रिजेन्द्र सिंह गुर्जर (45) और दलवीर सिंह (42) के रूप में हुई। ये सभी ग्राम केदारपुर, थाना झांसीरोड क्षेत्र के निवासी हैं।

बरामदगी और केस दर्ज

पुलिस ने जुआरियों के फड़ से ₹22,230/- नगद, ताश के पत्तों की एक गड्डी (52 पत्ते) और तीन मोबाइल फोन ज़ब्त किए। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत ₹42,250/- बताई गई है।

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ थाना झांसीरोड में अपराध क्रमांक 360/25 के तहत धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है।

सराहनीय भूमिका:

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शक्ति सिंह यादव के साथ सउनि राजवीर सिंह यादव, सउनि सुरेन्द्र सिंह राजौरिया, आर. रामवीर सगर, आर. अंगद यादव, आर. नीरज यादव, आर. श्याम जाट, आर. अरविन्द खरे, आर. राजकुमार विमल, आर. भरत राठौर और आर. इरशाद शेख की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *