ग्वालियर09अक्टूबर2025।त्योहारों से पहले जहां लोग घर सजाने और दीये खरीदने में जुटे हैं, वहीं डबरा के कुछ ‘शौकीन’ हार-जीत के पत्ते सजाने में व्यस्त थे। लेकिन दीपावली की रात आने से पहले ही डबरा देहात पुलिस ने इन जुआरियों का ‘गेम ओवर’ कर दिया।
थाना डबरा देहात पुलिस ने आर.सी. ग्रीन गार्डन में चल रहे जुए के अड्डे पर दबिश देकर 09 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा, और मौके से ₹2 लाख 21 हजार 530 रुपये नकद, 11 मोबाइल फोन, 12 गाड़ियां और ताश की गड्डी जब्त की।
थाना प्रभारी सुधाकर सिंह तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह छापा मारा। पुलिस ने चारों ओर से गार्डन की घेराबंदी कर जुआ खेल रहे सभी आरोपियों को काबू कर लिया।
थाना प्रभारी सुधाकर सिंह तोमर ने बताया कि यह कार्रवाई दीपावली से पहले लोगों को गलत राह से दूर रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने कहा कि “कानून से ऊपर कोई नहीं है — त्योहार पर भी नहीं।”
पकड़े गए जुआरी डबरा के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं, जिनमें विजय प्रताप गुर्जर, राजेश उर्फ बल्लू जैन, विकास श्रीवास्तव, दिनेश गुप्ता, श्याम जैन, मनीष गुप्ता, राहुल गुप्ता, जख्मीचंद्र जैन और विश्वजीत जैन शामिल हैं।
पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी सुधाकर सिंह तोमर की सूझबूझ और तत्परता की सभी ओर सराहना हो रही है। दीपावली से पहले डबरा पुलिस की यह सर्जिकल स्ट्राइक जुआरियों के लिए ‘कड़वा सच’ साबित हुई है।
कार्रवाई में उपनिरीक्षक जितेश शिवहरे, उपनिरीक्षक योगेंद्र मावई, सउनि ओमवीर सिंह यादव, सउनि नवल सिंह, सउनि राकेश कछवारे, प्रधान आरक्षक हेमंत यादव, प्रधान आरक्षक रघुवीर सिंह यादव, प्रधान आरक्षक प्रदीप, आरक्षक दीपक, आरक्षक गुरविंदर सिंह सिकरवार, आरक्षक श्याम व्यास एवं सैनिक अंकित उपाध्याय की भी सराहनीय भूमिका रही।