17 फरवरी से डॉक्टर्स पूूरी तरह हड़ताल पर, विरोध 15 से होगा शुरू, मरीजों की आफत

फाईल फोटो

ग्वालियर14फरवरी2023| चिकित्सक महासंघ के बैनर तले प्रदेश के सभी शासकीय चिकित्सक आंदोलन की राह पर है बीते करीब एक माह से तमाम मांगों को लेकर चिकित्सक संपर्क यात्रा भी निकाली गई, लेकिन इससे कोई हल नही निकला, सरकार और चिकित्सकों के बीच किसी भी तरह की कोई वार्ता अब तक नही हो पाई है जिसके चलते अब चिकित्सक अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार 17 फरवरी से पूर्ण रूप से हडताल पर जा रहे है। इसमें चिकित्सा शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक भी शामिल है। आंदोलन की शुरूआत 15 फरवरी से ही हो जाएगी।

चिकित्सक महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि संघ अपने सदस्यो के अधिकार की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैँ | उक्त आंदोलन, सरकार का डॉक्टर्स के हितो के प्रति उदासीनता, न्यूनतम संसाधनों में कार्य करवाने की नीति ( मानव संसाधन तथा अन्य संसाधन ), तथा चिकित्सकों के प्रति असंवेदनशीलता के विरुद्ध, चिकित्सक महासंघ का बिगुल हैँ |
आंदोलन की सफलता, मध्य प्रदेश तथा देश में, चिकित्सकों का भविष्य तय करेगा|
इस तरह होगा चरणबद्ध आंदोलन

1) 15 तारीख़ को, सुबह 8 बजे से शाम तक काली पट्टी बाँध कर कार्य किया जाएगा |

2 ) 16 तारीख़ को , सुबह 10 बजे से 12 बजे तक कार्य बंद किया जाएगा, जिसमे रूटीन कार्य( ओपीडी, आईपीडी,ऑपरेशन, पठन पाठन ,एमएलसी, पोस्टमार्टम) बंद किये जाएंगे तथा केवल जीवन रक्षक इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी | सभी सदस्यों को अस्पताल के बाहर काली पट्टी के साथ टेंट- माइक लगाकर बैठना है।

3 ) 17 तारीख से सुबह ८ बजे से संपूर्ण रूप से कार्य बंद जाएगा, जिसमे रूटीन कार्य जैसे ओपीडी, इन–डोर, वार्ड राउंड इत्यादि तथा इमरजेंसी, एमएलसी, पोस्टमार्टम सेवाएं भी बाधित रहेगी। ( *शैक्षणिक, NMC निरीक्षण , NABH निरीक्षण, काउंसलिंग इत्यादि में भाग नहीं लिया जाएगा) |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *