संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने ग्वालियर विकास प्राधिकरण एवं साडा के अधिकारियों के साथ की
बैठक
ग्वालियर 12 दिसम्बर 2022/ ग्वालियर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) क्षेत्र में प्रस्तावित ग्रीन
फील्ड सिटी से हवाई अड्डे तक 400 मीटर चौड़ी 28 किलोमीटर लम्बी सड़क निर्माण के संबंध में
संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने सोमवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में विकास प्राधिकरण
ग्वालियर, विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण एवं टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अधिकारियों के साथ बैठक
लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने कहा कि साडा क्षेत्र में ग्रीन फील्ड सिटी के प्रोजेक्ट के लिये
परियोजनायें तैयार की जा रही हैं। ग्रीन फील्ड सिटी से हवाई अड्डे तक 28 किलोमीटर लम्बी, 400
मीटर चौड़ी सड़क निर्माण की योजना मास्टर प्लान में होने के साथ ही ग्वालियर विकास प्राधिकरण
की बोर्ड बैठक में भी स्वीकृत हो चुकी है।
बैठक में बताया गया कि पुरानी छावनी से शताब्दीपुरम तक 8 किलोमीटर की सड़क निर्माण
ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाना है। इसके लिये प्रस्तावित सड़क के आसपास प्राधिकरण
द्वारा 300 हैक्टेयर में योजना विकसित की जायेगी। इसके साथ ही योजना में आने वाले रेलवे ट्रैक के
ऊपर आरओबी का निर्माण किया जायेगा। योजना पर प्रस्तावित व्यय लगभग 373 करोड़ रूपए है।
योजना के विकसित होने पर योजना से प्रभावित किसानों को उन्हीं की भूमि में विकसित किए जाने
हेतु सम्पूर्ण प्रस्ताव नियमानुसार बनाए जाने हेतु वास्तुविद् श्री अतुल पाठक एवं ग्वालियर विकास
प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने नगर एवं ग्राम निवेश के संयुक्त संचालक को निर्देशित किया
कि मास्टर प्लान एवं ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत सड़क निर्माण के सम्पूर्ण प्रस्ताव का
परीक्षण कर प्रस्ताव तैयार कराएँ। बैठक में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) के सीईओ श्री
किशोर कान्याल, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री प्रदीप शर्मा सहित विभागीय अधिकारी
उपस्थित थे।