ग्वालियर के विकास को लेकर पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने दिया विजन डाक्यूमेंट
ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व के पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने आज ग्वालियर के विकास को लेकर अपना विजन स्पष्ट करते हुये १८ बिंदुओं पर विकास करने पर जोर दिया है। उन्होंने उक्त बिंदुओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य मंत्रियों और अधिकारियों को भी भेजा है। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री की मंशानुरूप सभी जनप्रतिनिधियों से अपना अपना विजन डाक्यूमेंट तैयार कर मुख्यमंत्री को देने का आव्हान किया है। जिससे ग्वालियर के विकास को एक बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर तैयार किया जा सके।
पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने जिन बिंदुओं पर अपना विजन तैयार कर आज पत्रकारों को दिया उनमें सबसे पहला विंदु आबादी के बढते दबाब को नियंत्रित करने के लिये नये ग्वालियर की कार्ययोजना, शहर की यातायात व्यवस्था, मुरार की वैशाली नदी पर रिंग रोड निर्माण व सौंदर्यीकरण, बढते प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिये ग्रीन ग्वालियर, रमौआ डेम पर मिनी पेयजल प्लांट लगाकर मुरार एवं छावनी बोर्ड क्षेत्र को पानी सप्लाई करने, ६६ वार्डो में अतिआधुनिक संजीवनी क्लीनिकों की स्थापना, जीर्णशीर्ण शासकीय विद्यालयों का आधुनिकीकरण करना, गोले का मंदिर स्थित मार्क हास्पीटल की भूमि पर आधुनिक अस्पताल बनाने, दूध डेयरियों को शहर से बाहर शिफ्ट करने, शहर के ड्रेनेज सिस्टम को दुरूस्त करने, ठाठीपुर पुर्नघनत्वीकरण योजना को लागू करने, महाराजपुरा हवाई अडडे से वीआईपी रेस्ट हाउस तक सडक़ मार्ग निर्माण के अलावा हुरावली में खेल मैदान एवं स्पोर्टस काम्पलेक्स निर्माण, बिजली के अनियंत्रित खंबे हटाने, जिससे दुर्घटनाएं रूकें, शासकीय भूमि को मुक्त कराकर उसका आवासीय एवं व्यवसायिक उपयोग करने आदि शामिल हैं।