
ग्वालियर। नगर निगम के सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा की मां व प्रदीप के दो बैंक खातों की जानकारी गुरुवार को अार्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो को मिल गई है। इन खातों में 2.56 लाख रुपए हैं। ब्यूरो ने अायकर व एलअाईसी को पत्र लिखकर भी प्रदीप वर्मा के संबंध में सभी जानकारी मांगी है। लोकनिर्माण विभाग को पत्र लिखकर सिटी प्लानर के मकान का कीमत निर्धारण करने को भी कहा है। जिस कार में श्री वर्मा ने रिश्वत ली उसकी जानकारी भी परिवहन विभाग से मांगी गई है, यह कार यदि श्री वर्मा के रिश्तेदार की निकलती है तब उससे पूछताछ भी की जाएगी।
सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा के एक बैंक खाते की जानकारी ब्यूरो को मिली है इस खाते में 56 हजार रुपए हैं, प्रदीप की मां के खाते में 2 लाख रुपए हैं। शेष 10 खातों की जानकारी का ब्यूरो को अभी इंतजार है। ब्यूरो ने अायकर व एलअाईसी को पत्र लिखकर सभी प्रदीप वर्मा के संबंध में सभी जानकारी मांगी है। लोकनिर्माण विभाग को भी पत्र लिखकर प्रदीप वर्मा के विनय नगर स्थित मकान की कीमत का अांकलन करने के लिए भी पत्र लिखा है। ब्यूरो ने नगर निगम को पत्र लिखकर प्रदीप वर्मा द्वारा संपत्ति खरीदने की मंजूरी व विदेश यात्राअों की मंजूरी के संबंध में भी जानकारी मांगी है।
एसपी अमित सिंह ने बताया कि अारोपी के घर से बरामद की गई 9 पेन ड्राइव में गीतों का संकलन हैं अौर दो पेन ड्राइव अभी खुली नहीं हैं, इनमें कुछ खराबी है लेकिन खोलने की कोशिश की जा रही है।
प्रदीप ने जिस कार में रिश्वत ली उसकी भी जांच की जा रही है। परिवहन विभाग को इस संबंध में पत्र लिखा गया है। यह कार यदि प्रदीप के रिश्तेदार की पाई जाती है तब उससे पूछताछ की जाएगी अौर उसकी अाय का रिकॉर्ड भी खंगाला जाएगा।