
ग्वालियर16जनवरी2024। अटल बिहारी वाजपेयी – इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ग्वालियर में दो दिवसीय एलुमनाई मीट के दूसरे दिन १६ जनवरी, २०२४ की शुरुआत वृक्षारोपण से शुरू हुई जिसमें संस्थान के सम्माननीय निदेशक महोदय प्रोफेसर श्री निवास सिंह एवं एलुमनाई मीट के मुख्य संयोजक प्रोफेसर अनुराग श्रीवास्तव डीन ऑफ़ एलुमनाई एंड एक्सटर्नल रिलेशन्स की गरिमामयी उपस्थिति रही।
वृक्षारोपण के पश्चात एलुमनाई मीट के कार्यक्रमों की श्रंखला में संस्थान के सम्माननीय निदेशक महोदय एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के उद्बोधन प्रस्तुत किये गए। संस्थान के सम्माननीय निदेशक महोदय ने पिछले दो वर्ष से संस्थान में हुए कार्यों एवं आने वाले वर्ष में होने वाले कार्यों को बताया। निदेशक महोदय ने एलुमनाई से समय समय पर संस्थान आने एवं वर्तमान छात्रों के सर्वांगीण एवं चहुमुखी विकास में अपना योगदान देने को कहा।
निदेशक महोदय ने एलुमनाई को संस्थान का एक महत्वपूर्ण स्तम्भ बताया। तत्पश्चात आये हुए एलुमनाई ने अपने एक्सपेरिंस को शेयर किया। इसके बाद बूट कैंप कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके बाद एलुमनाई ने संस्थान के छात्रों के लिए पर्सनालिटी डेवलपमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया गया। संस्थान के सम्माननीय निदेशक महोदय द्वारा इस वर्ष उत्कृष्ट एलुमनाई के लिए अवार्ड भी दिए गए।
मिस्टर अभिषेक गुप्ता मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन २००२-०४ बैच को डिस्टिंगुइषड एलुमनाई ऑफ़ ईयर अवार्ड फॉर इंडस्ट्रीज , मिस्टर अनुराग उपाध्याय आई पी ज़ी २००७-१२ बैच को डिस्टिंगुइषड एलुमनाई ऑफ़ ईयर अवार्ड इन गवर्नेंस एवं डॉ प्रशांत सिंह राणा एम टेक २००५ -०७ बैच को डिस्टिंगुइषड एलुमनाई ऑफ़ ईयर अवार्ड इन एकेडेमिक्स से नवाज़ा गया। सायंकाल में ग़ज़ल नाईट के साथ एलुमनाई मीट २०२४ का रंगारंग समापन हुआ। एलुमनाई मीट के मुख्य संयोजक प्रोफेसर अनुराग श्रीवास्तव डीन ऑफ़ एलुमनाई एंड एक्सटर्नल रिलेशन्स हैं। उक्त जानकारी संस्थान की मीडिया प्रभारी श्रीमती दीपा सिंह सिसोदिया के द्वारा दी गई।