ग्वालियर/सागर21जून2023।सागर संभाग के नवागत लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा के निर्देशन में लोकायुक्त टीम ने वन विभाग के एक रिश्वतखोर वनरक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है एसपी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरेंद्र जाटव पिता शंकरलाल जाटव उम्र 36 वर्ष निवासी देवरी जिला सागर फर्नीचर की दुकान खोलना चाहता है चूंकि फर्नीचर का काम लकडी से जुडा हुआ है तो उसमें वन विभाग की तरफ से रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है इसी रजिस्ट्रेशन के एवज में वीरेंद्र से रिश्वत की मांग की जा रही थी राजकुमार मौर्य वनरक्षक राजस्व शाखा कार्यालय वन मंडल अधिकारी दक्षिण सागर 10 हजार की मांग कर रहा था जो आज 4 हजार की पहली किश्त लेते हुए पकडा गया।
इनका कहना है
”रिश्वतखोरों के खिलाफ सागर में कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। आम नागरिकों से यदि सरकारी कर्मचारी-अधिकारी किसी भी तरह की अनुचित मांग करते है तो उसकी शिकायत लोकायुक्त में निसंकोच करें, उस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।”योगेश्वर शर्मा, एसपी लोकायु्क्त, सागर संभाग
आज की कार्यवाही में लोकायुक्त की टीम में उपुअ मंजू सिंह, निरीक्षक अभिषेक वर्मा , प्र.आर. महेश हजारी , आर.आशुतोष व्यास , सुरेंद्र ठाकुर , आर संजीव अग्निहोत्री शामिल रहे।