महापौर पद के लिए 20 हजार तो पार्षद के लिए 5 हजार की जमानत राशि होगी जमा, नगर निगम-बिजली कंपनी का नो ड्यूज लेना होगा

ग्वालियर नगर निगम परिषद भवन जल विहार

ग्वालियर 06 जून 2022/ नगर निगम के महापौर का चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी को निक्षेप राशि के रूप में 20 हजार रूपए की राशि जमा करनी होगी। वार्ड पार्षद के लिए 5 हजार रूपए की निक्षेप राशि निर्धारित है।
पार्षद पद के लिए नगर पालिका डबरा में 3 हजार और जिले की अन्य सभी नगर परिषद में एक हजार रूपए की निक्षेप राशि निर्धारित है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला अभ्यर्थियों के लिये निर्धारित निक्षेप राशि की 50 प्रतिशत राशि जमा करनी होगी।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित नगरीय निकायों के आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना नामांकन 11 जून से 18 जून तक संबंधित नगरीय निकाय के रिटर्निंग अधिकारी अथवा अधिकृत सहायक रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत कर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थी अथवा उसके प्रस्तावक द्वारा ही प्रस्तुत किया जा सकेगा। अवकाश के दिन नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं किए जायेंगे, लेकिन शनिवार के दिन नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का सिलसिला जारी रहेगा।

अभ्यर्थियों को नो-ड्यूज प्रमाण-पत्र भी जमा करने होंगे

नगरीय निकायों का चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अदेयता प्रमाण-पत्र (नो-ड्यूज) भी नाम निर्देशन पत्र के साथ जमा करने होंगे। अभ्यर्थियों को नगरीय निकाय से प्राप्त नो-ड्यूज प्रमाण-पत्र और मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड से प्राप्त अदेयता प्रमाण-पत्र अनिवार्यत: जमा करने होंगे।

यह है निर्वाचन का कार्यक्रम

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए नगरीय निकाय आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 11 जून 2022 को प्रात: 10.30 बजे संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा किया जायेगा। इसी के साथ नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का सिलसिला भी शुरू होगा। नाम निर्देशन पत्र 18 जून को प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक भरे जा सकेंगे। नामांकन की संवीक्षा (जाँच) 20 जून को होगी। अभ्यर्थिता से अर्थात नाम वापसी की आखिरी तारीख 22 जून निर्धारित की गई है। इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर चुनाव चिन्ह (निर्वाचन प्रतीक) का आवंटन होगा। यदि आवश्यक हुआ तो प्रथम चरण में 6 जुलाई को प्रात: 7 बजे से सायंकाल 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना व निर्वाचन परिणामों की घोषणा 17 जुलाई को होगी। इस दिन प्रात: 9 बजे से मतगणना शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *