ग्वालियर02सितंबर2025। राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी और फुटबॉल दोनों खेलों में प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ी स्व. राजपाल सिंह चौहान ‘दद्दा’ की 31वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर शहर के खेल प्रेमियों और गणमान्य नागरिकों ने उनके योगदान को नमन किया।
पुण्यतिथि पर सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया, जिसके उपरांत पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, निरंजन शर्मा, नागेंद्र सिकरवार, रामेश्वर भदौरिया, धर्मेंद्र राणा, सुखेंद्र दद्दा, संजीव पोतनीस और अजय तिवारी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
स्व. चौहान ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की ओर से हॉकी और फुटबॉल दोनों टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए कई मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर विजय दिलाई थी। उनकी स्मृति में हर वर्ष खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी 30 अगस्त से 5 सितंबर तक “राजपाल सिंह चौहान दद्दा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट” का आयोजन एमएलबी ग्राउंड पर किया जा रहा है।
श्रद्धांजलि समारोह में शहर के विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी—विनोद कटारे, काशीराम, शिववीर सिंह भदौरिया—के साथ वरिष्ठ खिलाड़ी महावीर पचौरी, धर्मवीर चाहर, मदन गुप्ता, हजरत कुरैशी सहित अनेक खेलप्रेमी मौजूद रहे।