ग्वालियर05सितंबर2022।ग्वालियर में शनिवार को देशभर से आए प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर्स का जमावडा रहा। ग्वालियर के IITTM में प्लास्टिक सर्जन्स की काँफ्रेस में करीब एक सैकडा से ज्यादा नामचीन प्लास्टिक सर्जन पहुंचे। कांफ्रेस में आए डॉक्टर्स ने प्लास्टिक सर्जरी के क्षेत्र में आ रही नई तकनीकों को एक दूसरे से साझा की।
ग्वालियर में हुई इस कांफ्रेंस की आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य और ग्वालियर के जाने माने प्लास्टिक सर्जन डॉ रामकृष्ण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर में प्लास्टिक सर्जरी के क्षेत्र में पहली बार इतनी बडी कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है जिसमें देश के कोने कोने से टॉप प्लास्टिक सर्जन जुडे है मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ की ऐसोसिएशन AP-MP-CG द्वारा आयोजित इस काँफ्रेंस में कैंसर के मरीजों के लिए माइक्रोवैस्कुलर सर्जरी और मोटापे के मरीजों के लिए लिपोसक्शन जैसी तकनीकों के साथ ही नवजात शिशुओं से लेकर कॉस्मेटिक सर्जरी के क्षेत्र में आए बदलावों पर चर्चा की गई।
डॉ रामकृष्ण गुप्ता ने बताया कि काँफ्रेंस में जयपुर डॉ. आई.एस.कालरा और हैदराबाद के डॉ श्रीनिवास जैसे मशहूर प्लास्टिक सर्जन ने अपने अनुभव के बारे में तो जानकारी दी ही, साथ ही ये भी बताया कि सर्जरी के क्षेत्र में लगातार नई तकनीक आ रही है और उनका इस्तेमाल भी लगातार बढता जा रहा है क्योंकि इन तकनीकों से मरीजों की रिकवरी जल्दी होने के साथ ही साइड इफेक्ट कम और रिजल्ट अच्छे आ रहे है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि प्लास्टिर सर्जरी के विषय में अभी भी आम लोगों में बहुत ज्यादा जागरूकता नही है इस तरह की कांफ्रेंस के माध्यम से आम लोगों में भी इस विषय को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचती है।