ATM वारदात के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग,हरियाणा के पलवल की घटना

पुलिस पर फायरिंग की वीडियो

ग्वालियर चंबल अंचल की पुलिस ने साहस का परिचय दिया है पुलिस ने बीती शनिवार रविवार दरम्यानी रात को 3 एटीएम कटिंग कर 45 लाख रुपये उड़ाने वाली गैंग के मेंबर को धर दबोचा लिया है। मुखबिर से मिले इनपुट पर हरियाणा पलवल के हथिनी थाना क्षेत्र के अंदरौला गांव में ग्वालियर क्राइम ब्रांच और मुरैना पुलिस के संयुक्त एक्शन में दबिश दे कर यह कामयाबी हासिल की है।

वीडियो में दिख रहा यह जमावड़ा पुलिस की कार्यवाही के दौरान का है। जहां पुलिस पार्टी को गांव वालों द्वारा घेर लिया गया,जमकर पत्थर भी फेंके,गोलियां भी दागी,यह सब इसलिए हुआ क्योंकि एटीएम कटिंग गिरोह का सरगना इनामी बदमाश खुर्शीद पुलिस की गिरफ्त में आ चुका था। जिसे पुलिस के कब्जे से छुड़ाने यह लोग टूट पड़े थे।बमुश्किल पुलिस पार्टी गांव से निकालकर बदमाश को बाहर ला सकी, पकड़े गए इनामी बदमाश ने चंबल के मुरैना, श्योपुर सहित असम, नोएडा, पलवल में एटीएम काटने की घटनाएं कुबूल की हैं। नोएडा में एटीएम काटकर 22 लाख रुपए की चोरी के मामले में खुर्शीद पर 25 हजार रुपए का इनाम भी बताया जा रहा। 2019 के एक प्रकरण में भी अलवर पुलिस को उसकी तलाश थी। लेकिन वह उसे नहीं पकड़ पा रही थी। पकड़े गए बदमाश ने ग्वालियर की घटना में शामिल दो लोगों के नाम भी बताए हैं। जिनकी पुलिस तस्दीक कर रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधिक अमित सांघी ने यह भी बताया है कि कार्यवाही के दौरान हालात बिगड़ने पर मध्य प्रदेश पुलिस ने पलवल पुलिस को सूचना दे मदद मांगी थी। लेकिन इस दौरान आऱोपियों के परिवार के द्वारा जमकर फायरिंग की जाती रही थी,लेकिन ग्वालियर चंबल की पुलिस उससे नही डरी ओर खुर्शिद को पकड़कर अपने साथ ले आयी। जानकारी यह भी सामने आई है कि जिस गांव में यह दबिश दे गई वहाँ सभी लोग एटीएम कटिंग का काम करते है,ऐसे में उसनके सरगना को दबोचने पर यह टकराव देखने को मिला,फिलहाल एटीएम कटिंग की वारदात में बदमाश खुर्शीद मुरैना में नामजद है ,जिसके चलते फिलहाल मुरैना पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है,ऐसे में जल्द हीं ग्वालियर पुलिस भी उसे प्रोटेक्शन वारंट पर ग्वालियर ला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *