ग्वालियर। विश्वविद्यालय क्षेत्र के शारदा बिहार में रहने वाले कारोबारी से साथी कारोबारी ने खदान में लाभ का झांसा देकर 75 लाख रुपए ठग लिए। अारोपी ने अपने बेटे की शादी में ज्वेलर्स, हलवाई व फर्नीचर विक्रेता से भी खरीददारी कारोबारी की गांरटी पर की अौर रुपए नहीं दिए। पुलिस ने कारोबारी की रिपोर्ट पर अारोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।
विश्वविद्यालय थाने में ज्ञानेश शर्मा निवासी शारदा बिहार ने देवेंद्र शर्मा निवासी रामनगर थाटीपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट में बताया कि 7 जनवरी 2020 को देवेंद्र ने फोन पर संपर्क कर बताया कि उन्हें पन्ना जिले में चांदी पाटा खदान अाबंटित हुई है। इस खदान के लिए उसे शासन को रुपए जमा कराना है। यदि वह उन्हें खदान के लिए रुपए उधार देते हैं तो वह 10 महीने तक फायदे के साथ उन्हें प्रति माह 11 लाख रुपए देता रहेगा। इस पर ज्ञानेश ने मनोज जैन से 50 लाख रुपए उधार लेकर अारटीजीएस किए। इसके बाद जीतू जैन से 25 लाख लेकर दिए। बेटे की शादी के लिए भी उनसे मदद मांगी अौर ज्वेलर्स, हलवाई व फर्नीचर कारोबारी से भी उनकी गारंटी पर खरीददारी की। लेकिन अारोपी ने बाद रकम वापस नहीं की।