कांग्रेस नेता साहब सिंह गुर्जर पर FIR दर्ज

साहब सिंह गुर्जर, कांग्रेस नेता

ग्वालियर02जून2023। ग्वालियर में कांग्रेस नेता साहब सिंह गुर्जर पर गोला का मंदिर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है साहब सिंह गुर्जर के खिलाफ कांग्रेस के ही प्रदेश महामंत्री दशरथ सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक साहब सिंह गुर्जर और दशरथ सिंह गुर्जर का गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में उस वक्त विवाद हो गया, जब वो वहां एक अन्य कार्यकर्ता से मिलने गए थे पुलिस को कई गई शिकायत में दशरथ सिंह ने बताया कि वो पिंटो पार्क में अपने भतीजे के कार्यालय में बैठे थे जहां साहब सिंह पहले से ही मौजूद थे।

साहब सिंह ने दशरथ सिंह को अपने आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हे आवश्यक रूप से कार्यक्रमों में शामिल रहना है जिस पर दशरथ सिंह ने आपत्ति जताते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व का आदेश मानने की बात कही, जो साहब सिंह को नागवार गुजरी, जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। हांलाकि बाद में कुछ लोगों ने बीच बचाव किया। पुलिस ने इस मामले में साहब सिंह के खिलाफ दशरथ की शिकायत पर धमकाने और गाली गलौज की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

गौरतलब है कि साहब सिंह गुर्जर ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट के लिए दावेदारी कर रहे है वो पिछले उपचुनाव में कांग्रेस से बगावत कर बीएसपी से चुनाव भी लड चुके है ऐसे में उनके खिलाफ उन्ही की पार्टी के पदाधिकारी द्वारा दर्ज कराया गया मामला अब चुनावी साल में उनके लिए परेशानी खडी कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *