
तांडव’ बेब सीरीज के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने किया प्रकरण दर्ज
ग्वालियर। बेब सीरीज तांडव के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने FIR दर्ज की है। हिंदू महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री लालजी शर्मा के आवेदन पर क्राइम ब्रांच ने धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में तांडव बेब सीरीज के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। मालूम हो कि बेब सीरीज तांडव के एक हिस्से में फिल्माए गए कुछ दृश्यों को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को महाराज बाड़े पर हिंदू सेना ने और बुधवार को सिटी सेंटर स्थित एसपी आफिस पर हिंदू महासभा ने विरोध प्रदर्शन कर एसपी अमित सांघी को आवेदन सौंपा था। एसपी श्री सांघी ने इस मामले में क्राइम ब्रांच को परीक्षण उपरांत कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था। शाम को क्राइम ब्रांच ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री लालजी शर्मा की शिकायत पर बेब सीरीज के डायरेक्टर अब्बास अली जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा व राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। उक्त कार्यवाही क्राइम ब्रांच ने धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में की है। तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 153-A, 505(1) व 505(2) के तहत कार्यवाही की गई है।
