थाने में लाइसेंसी शस्त्र जमा न करने वाले तीन लायसेंस धारियों के खिलाफ FIR

हजीरा पुलिस ने आदेश के बावजूद थाने में लाइसेंसी शस्त्र जमा न करने वाले तीन लायसेंसधारियों के खिलाफ की एफआईआर

🔴 लाइसेंस धारक द्वारा अपना लाइसेंसी शस्त्र अपने भाई को उपयोग करने के लिए देने पर दोनों के खिलाफ थाना हजीरा में अप0क्र0 646/23 धारा 25(1)बी,30 आर्म्स एक्ट 188 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

🔴 एक अन्य प्रकरण में लाइसेंस धारक द्वारा अपना लाइसेंसी शस्त्र उपयोग के लिए अपने भतीजे को देने पर दोनों के खिलाफ अप0क्र0- 648/23 धारा 25(1)बी, 30 आर्म्स एक्ट, 188 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

ग्वालियर। 02.11.2023 आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये आदर्श आचार संहिता लगने पर जिलाधीश ग्वालियर द्वारा दिनांक 16.10.2023 को जिले के समस्त शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर शस्त्र को संबंधित पुलिस थाने में जमा करने हेतु आदेशित किया गया था। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा थानों पर शस्त्र जमा न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। जिस पर से अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर-उत्तर श्री अमृत मीना द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शस्त्र जमा न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरी0 तिमेश छारी ने थाना बल की टीम को हजीरा थाना क्षेत्र में शस्त्र जमा न करने वाले शस्त्र लायसेंसधारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम ने दिनांक 01.11.2023 को थाना हजीरा में शस्त्र जमा न करने वाले लायसेंसधारियों के घर जाकर शस्त्र जप्त कर उनके खिलाफ कार्यवाही की गई।

पुलिस टीम ने कार्यवाही में शस्त्र लायसेंसधारक अशोक सिंह पुत्र निवासी रामनगर चार शहर का नाका हजीरा ग्वालियर की राइफल की तलाश उसके घर जाकर की तो रायफल लाइसेंस धारक के भाई अशीष सिंह के पास होना पाया गया। लायसेंस धारक द्वारा जानबूझकर अपने भाई को शस्त्र अवैध उपयोग के लिये दिया गया था। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा 315 बोर की लाइसेंसी राइफल को जप्त कर लाइसेंस धारक व उसके भाई आशीष सिंह के खिलाफ थाना हजीरा में अप0क्र0 646/23 धारा 25(1)बी,30 आर्म्स एक्ट 188 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

इसी प्रकार पुलिस टीम ने लायसेंसधारक वीरेन्द्र राठौर पुत्र राम सिंह राठौर निवासी मरघट के सामने यादव धर्मकांटा गदाईपुरा हजीरा द्वारा थाने में शस्त्र न जमा करने पर उसके घर से लाइसेंस 12 बोर रायफल जप्त कर वीरेन्द्र राठौर के खिलाफ थाना हजीरा में अप0क्र0- 647/23 धारा 188 भादवि के प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस टीम ने तीसरे लाइसेंस धारक ज्ञानसिंह पुत्र फूल सिंह निवासी महेन्द्र नगर गदाईपुरा हजीरा के घर जाकर शस्त्र को तलाश किया तो शस्त्र लायसेंसधारक के भतीजे सतेन्द्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह के पास होना पाया गया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा बंदूक को जप्त कर लाइसेंस धारक व उसके भतीजे के खिलाफ अप0क्र0- 648/23 धारा 25(1)बी, 30 आर्म्स एक्ट, 188 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

जप्त हथियार: 315 बोर की एक राइफल, 12 बोर की एक राइफल, एक बंदूक।

सराहनीय भूमिकाः उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी हजीरा निरी0 तिमेश छारी, उनि0 अशोक सिंह तोमर, सउनि0 पूरन सिंह गुर्जर, तिलक सिंह गुर्जर, प्र.आर0 महेश सिंह, आर0 दीपक शर्मा, धर्मेन्द्र, कमलेश चौरसिया, सैनिक राहुल चौहान, की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *