सरकारी जमीन बेचने वाले 9 भू-माफियाओं के खिलाफ एफआईआर

सरकारी जमीन बेचने वाले 9 भू-माफियाओं के खिलाफ एफआईआर
कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने कराई एफआईआर
जन-सुनवाई में मिली शिकायत की जाँच में कलेक्टर को पता चला था जमीन की धोखाधड़ी का मामला

ग्वालियर 17 फरवरी 2021/ जिले में एंटी माफिया अभियान के तहत भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में भोली-भाली जनता को शासकीय माफी औकाफ की जमीन को आवासीय प्लाट के रूप में छलपूर्वक बेचने वाले वाले 9 आरोपियों के खिलाफ राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में एकतापुरी हरिजन बस्ती के पास गुढ़ी निवासी कुछ फरियादी पहुँचे थे। इन फरियादियों द्वारा दिए गए शिकायती आवेदन की प्रारंभिक जाँच में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को जमीन संबंधी इस धोखाधड़ी का पता चला था। उन्होंने इस प्रकरण से संबंधित आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश तहसीलदार श्रीमती शिवानी पांडेय को दिए थे। इसी परिपालन में पुलिस थाना माधौगंज में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
कुशवाह कॉलोनी गुढ़ा-गुड़ी का नाका लश्कर क्षेत्र के निवासी कुछ लोगों ने कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में पहुँचकर शिकायत की थी कि हमारे नाम से आवासीय जमीन के कागजात होने के बाबजूद हमें बेदखली के नोटिस मिले हैं। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने उनके आवेदन की जाँच- पड़ताल की तो पता चला कि इन लोगों को भूमाफियाओं ने छलपूर्वक सरकारी जमीन के प्लाट बेचे हैं। इस प्रकार की धोखाधड़ी का पता चलने पर कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार श्रीमती शिवानी पाण्डे को निर्देश दिए थे कि इस प्रकरण की बारीकी से जाँच-पड़ताल करें और पुख्ता साक्ष्यों के साथ सरकारी जमीन बेचने वाले व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएँ। कलेक्टर श्री सिंह ने जन-सुनवाई में फरियाद लेकर आए लोगों को भी आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी को न्याय दिलाया जायेगा।
इनके खिलाफ कराई गई है एफआईआर
तहसीलदार श्रीमती शिवानी पांडेय ने बताया कि शासकीय जमीन बेचने वाले 9 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इनमें पुरुषोत्तम कुशवाह, लक्ष्मण सिंह, भगवानदास, छोटे सिंह, पूरन सिंह, बाबू सिंह , नवल सिंह, चन्द्रकला पत्नी जीवनलाल व मुन्नी पत्नी रामसिंह कुशवाह सभी निवासी एकतापुरी कॉलोनी हरिजनबस्ती के पास गुढ़ी शामिल हैं।
इनको छलपूर्वक बेची गई सरकारी जमीन
तहसीलदार श्रीमती शिवानी पांडेय ने बताया कि प्रकरण की छानबीन में पता चला है कि लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को भू-माफियाओं ने छल पूर्वक सरकारी जमीन बेचकर ठगा है। जिन लोगो को सरकारी जमीन बेची गई है उनमें श्रीनिवास चौरसिया, श्रीमती रंजना जाधव, श्रीमती रामदेवी, श्रीमती अर्चना किरार, श्रीमती वंदना गुप्ता, सर्वश्री रनवीर सिंह, मंगल सिंह, बाला साहब, केदार सिंह, लायक सिंह, रविन्द्र सिंह, विनोद सिंह, शाही सक्सेना, अरनज बोरसे, सुनील सिंह व सीताराम धाकड़ सभी निवासी एकतापुरी कॉलोनी हरिजन बस्ती के पास गुढ़ी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *