मेले में आग से प्रभावित दुकानदारों की आर्थिक मदद करेगा व्यापारी संघ, घटना के बाद मौके पर पहुंचे पदाधिकारी

ग्वालियर11फरवरी2025।ग्वालियर व्यापार मेले में छतरी नंबर 15 पर बनी दुकानों में आग लगने की सूचना मिलने के बाद व्यापार मेला संघ के पदाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होने स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित दुकानदारों से बात की। मौके पर पहुंचने वालों में महेंद्र भदकारिया, अनिल पुनियानी अनुज गुर्जर , कल्ली पंडित , बंटू राजावत ललित अग्रवाल आदि शामिल थे।

पदाधिकारियों ने इस बात पर संतोष जताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन जो धनहानि हुई है उसके लिए प्रशासन पूरी तरह से सहयोग करेगा। वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर यह सुनिश्चित किया गया है कि प्रभावित दुकानदारों को बीमा और मुआवजा दिया जाएगा। इसमें व्यापारी संघ के समस्त पद अधिकारी भी आर्थिक रूप से मदद करेंगे

संघ ने मेले के तमाम व्यापारियों से अपील की है कि सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन को तुरंत सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *