ग्वालियर जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में हुआ मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, आप आनलाइन ऐसे देख सकतें है नाम

जिले के सभी 1659 मतदान केंद्रों पर हुआ मतदाता सूची का वाचन

ग्वालियर 04 अक्टूबर 2023/ फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के अंतर्गत ग्वालियर जिले में भी 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। साथ ही जिले के सभी 1659 मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का वाचन भी किया गया। संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कराया गया।
ज्ञात हो भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत जिले में फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 2 अगस्त से शुरू हुआ था। 11 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन लिए गए थे। समस्त संशोधनों को समाविष्ट करते हुए मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया है।

वेबसाइट व पोर्टल पर भी उपलब्ध है सूची और पोर्टल से देख सकते हैं अपना नाम

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि 4 अक्टूबर को प्रकाशित फोटो निर्वाचक नामावली की अंतिम सूची संबंधित मतदान केंद्र तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में देखी जा सकती है। इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय की बेवसाइट www.ceomadhyapradesh.nic.in पर भी यह सूची उपलब्ध रहेगी। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि कोई भी मतदाता अपना विवरण भारत निर्वाचन आयोग के Voter Service Portal, voters.eci.gov.in पर अपनी जानकारी प्राप्त कर सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *