कलेक्ट्रेट में ई-ऑफिस प्रणाली से ही भेजें फाइलें – कलेक्टर श्री सिंह
अंतरविभागीय समन्वय बैठक में दिए निर्देश
ग्वालियर 13 फरवरी 2023/ सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख अपने-अपने दफ्तरों में गंभीरता के साथ ई-ऑफिस प्रणाली अपनाएँ। कलेक्ट्रेट में फाइलें ई-प्रणाली के तहत ही भेजी जाएँ। आगे से मैन्युअल रूप से फाइलें स्वीकार नहीं की जायेंगीं। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में सभी विभागों के जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने में किसी भी प्रकार की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी।
सोमवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी कहा कि विकास यात्रा का उपयोग विभागीय योजनाओं के सोशल ऑडिट के रूप में भी अवश्य किया जाए। इससे क्रियान्वयन की कमियाँ दूर कर बेहतर ढंग से योजनाओं को मूर्तरूप दिया जा सकेगा। उन्होंने अटल पेंशन व जीवन ज्योति बीमा योजना से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही दफ्तरों में ऊर्जा संरक्षण अर्थात बिजली की बचत करने पर विशेष बल दिया।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी एवं अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
प्रभावी ढंग से करें शासकीय संस्थाओं का निरीक्षण
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकासा यात्रा एवं अन्य शासकीय कामकाज से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान शासकीय संस्थाओं का अनिवार्यत: निरीक्षण करें। उन्होंने खासतौर पर राशन की दुकान, आंगनबाड़ी, अस्पताल, सीएम राईज स्कूल इत्यादि के निरीक्षण पर विशेष बल दिया। साथ ही कहा कि निरीक्षण प्रभावी हो, इससे संस्थाओं में सुधार आना चाहिए।