मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना-E-KYC के लिए पैसा माँगने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराएँ – कलेक्टर

सेंटर के बाहर लिखवाएँ कि ई-केवायसी पूर्णत: नि:शुल्क है

ग्वालियर 25 मार्च 2023/ ई-केवाईसी करने के लिए राज्य सरकार द्वारा राशि उपलब्ध कराई जा रही है। यदि कोई भी व्यक्ति ई-केवाईसी करने के लिए पैसा माँगता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। एमपी ऑनलाइन कियोस्क व सीएससी (कम्युनिटी सर्विस सेंटर) सहित ई-केवाईसी के लिए बनाए गए केन्द्रों पर यह स्पष्ट लिखा जाए कि ई-केवाईसी पूर्णत: नि:शुल्क है। इसके लिए किसी को कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है, ई-केवाईसी करने का पैसा राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है।
कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन गाँव या वार्डों में नेटवर्क की समस्या के कारण “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” के लिए ई-केवाईसी करने में कठिनाई हो, वहाँ की बहनों को वाहन द्वारा अन्य केन्द्रों पर ले जाकर ई-केवाईसी कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *