
ग्वालियर11फरवरी2025।ग्वालियर व्यापार मेले में आज शाम छत्री नंबर 14 और 15 के पास बनी दुकानों में अचानक आग लग गई। आग काफी भीषण थी जिसमें एक खिलौने और रेडीेमेड गारमेंट की दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं। मौके पर पहुंची दमकल की 9 गाडियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नही हो पाया है।
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर व्यापार मेले में दुकानों से आज अचानक आग की लपटें उठनें लगी, जिन्होने देखते ही देखते दो दुकानों को चपेट में ले लिया। आग की वजह से वहां घूम रहे सैलानी भी दहशत में आ गए, जिससे अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। हांलाकि आग दूसरी दुकानों में फैलने से पहले ही फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर की वजह से आग लगी है। लेकिन स्पष्ट रूप से जांच के बाद ही पता चलेगा।