महिला बाल विकास अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ी गई, अपने ही विभाग की कर्मचारी से ले रही थी रिश्वत

ग्वालियर02जनवरी2023। लोकायुक्त संगठन के शिकंजे में इस बार महिला रिश्वतखोर अधिकारी फंसी है लोकायुक्त सागर की टीम ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त एसपी सागर योगेश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदिका श्रीमती नेहा यादव संविदा पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग टीकमगढ़ ने शिकायत की थी कि उसी के विभाग की महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रचना बुदौलिया उससे रिश्वत की मांग कर रही है ये रिश्वत आवेदिका के वेतन निकालने एवं संविदा अनुबंध बढाने के एवज में मांगी जा रही थी।

आरोपी कार्यक्रम अधिकारी रचना बुदौलिया पूर्व में 5 हजार की रिश्वत ले चुकी थी और आज बाकी के 5 हजार ले रही थी इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने उसे टीकमगढ के शासकीय आवास से गिरफ्तार किया।

रिश्वतखोर महिला अधिकारी को गिरफ्तार करने वाले लोकायुक्ट की टीम में ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक रंजीत सिंह लोकायुक्त सागर ट्रेप दल सदस्य उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह, निरीक्षक बी एम द्विवेदी निरीक्षक.रोशनी जैन,प्र. आर. शफीक , आर संजीव अग्निहोत्री आर राघवेन्द्र. आर. सुरेंद्र प्रताप आरक्षक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *