पत्नी के घर पहुंचे दामाद की लाठियों से पीटकर हत्या, पिता और चाचा गिरफ्तार

ग्वालियर25अगस्त2025। प्रेम विवाह से नाराज एक युवती के परिजनों ने उसके पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद, बेलगढ़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह मामला तब सामने आया, जब शिवानी बाथम नाम की युवती ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिवानी ने बताया कि उसने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर ओमप्रकाश बाथम से शादी की थी। इस बात को लेकर परिवार नाराज था।

बेलगढ़ा थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार ने बताया कि 19 अगस्त को, शिवानी और उनके पति ओमप्रकाश गांव हरसी में थे। रात करीब 9 बजे वे शिवानी के पिता द्वारिका उर्फ बंटी ओझा को समझाने उनके घर गए। बातचीत के दौरान, पिता द्वारिका ने ओमप्रकाश को गाली दी और हाथ में ली लाठी से उनके सिर पर वार कर दिया। शिवानी के चाचा राजू ने भी ओमप्रकाश के सिर पर लाठी मारी, जिससे उनके माथे पर चोट आई और खून बहने लगा।

इसी दौरान, गांव का संदीप शर्मा भी वहां आ गया और उसने भी ओमप्रकाश पर लाठी से हमला किया। इस मारपीट में शिवानी की मां उमा ने भी शिवानी को डंडे से मारा। मारपीट के दौरान आरोपियों ने धमकी दी कि दोबारा गांव में आए तो जान से खत्म कर देंगे। बाद में इलाज के दौरान ओमप्रकाश की मृत्यु हो गई, जिसके बाद मामले में हत्या की धाराएं जोड़ी गईं।

थाना प्रभारी की तत्पर कार्यवाही
रिपोर्ट दर्ज होते ही थाना प्रभारी अजय सिकरवार ने अपनी टीम को सक्रिय किया और आरोपियों की तलाश शुरू कराई। लगातार दबिश देकर पुलिस ने दो मुख्य आरोपी — द्वारिका उर्फ बंटी ओझा और राजू को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने युवक पर हमला करने की बात कबूल की है। पुलिस ने दोनों को हत्या के प्रकरण में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस टीम की भूमिका
पूरे प्रकरण में थाना प्रभारी अजय सिकरवार की निर्णायक भूमिका रही। उनके नेतृत्व में प्रधान आरक्षक गजेन्द्र, देवेन्द्र, आरक्षक विष्णु जादौन, संदीप गुर्जर, परमानंद, दीदार यादव और राजेश ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *