10 लाख रूपए से ज्यादा नकली नोट बरामद, तीन गिरफ्तार,30 हजार के असली लेकर देते थे 5 लाख के नकली नोट

ग्वालियर/भिंड। भिंड पुलिस ने नकली नोटों के सौदागरों को गिरफ्तार करने में हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 लाख रूपए से ज्यादा के नकली नोट बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि अमायन के पास मडैयन नाका तिराहा पर कुछ लोग नकली नोट का लेन देन करने के लिए पहुंचे है सूचना के अधार पर थाना प्रभारी अमायन दीपेंद्र सिंह और सायबर सेल प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावन की संयुक्त टीम ने बताए गए स्थान की घेराबंदी, तो वहां गिर्राज ढाबा के पीछे तीन लोग हाथों में नोट लेकर गिन रहे थे इसी दौरान पुलिस ने इन संदिग्धों को पकडा और हाथ में लिए नोटों की तस्दीक की, तो नो नकली नोट साबित हुए, क्योंकि नोटों में लगा हरे रंग के तार का कलर नही बदल रहा था।

आरोपियों की तलाशी लेने पर 2000 रूपए के कुछ असली नोट भी मिले, इन नोटों को नकली नोटों की गड्डियों मे लगाकर गड्डियां तैयार कर रहे थे आरोपियों के खिलाफ धारा 489क,489ख,489ग,489घ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है

आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला है कि आरोपियों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर घर पर ही प्रिंटर के माध्यम से नकली नोट छापे जाते थे जिन्हे 30 हजार के असली नोटों के बदले 5 लाख रूपए बदले में देते थे और इनके साथ छपे हुए नकली नोट लेकर गुजरात चलाने के लिए जाते थे सभी आरोपियों के द्वारा पूर्व में भी नकली नोट चलाने के संबंध में एसटीएफ एवं थाना मौ में अपराध दर्ज है।

आरोपियों से 10 लाख रूपए से ज्यादा नकली नोटों के अलावा एक रेडमी मोबाइल, कलर प्रिंटर, पेपर कटर, नकली नोट का सफेद कागज, स्केल बरामद की गई है।

नकली नोटों के इस गोरखधंधे को पकडने में थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव, सायबर सेल प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत, सत्यवीर सिंह, शहजाद खान, प्रमोद पाराशर, महेश कुमार, सतेंद्र यादव, योगेश, कमल सिंह, आनंद दीक्षित, हरपाल, राघवेंद्र गुर्जर, कमल तोमर, नागेंद्र गुर्जर, जितेंद्र तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *