
ग्वालियर21दिसंबर2023। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की ग्वालियर ब्रांच द्वारा सिटी सेंटर स्थित आई सी ए आई भवन पर मेंबर्स के लिए सेमिनार का आयोजन किया।
ग्वालियर ब्रांच के सचिव सीए पंकज शर्मा ने जानकारी दी कि सेमिनार का मुख्य विषय ऑडिट स्टैंडर्ड्स के जरूरी प्रावधान था जिसमें मुख्य वक्ता सीए ऋषि गोयल में मेंबर्स को ऑडिट के महत्वपूर्ण स्टैंडर्ड्स पर जानकारी देते हुए बताया कि ऑडिटी पर लगने वाले विधिक प्रावधानों के लिए मैनेजमेंट से लैटर लिया जाना चाहिए।
ऑडिटर को ऑडिटी के खातों की जांच करते समय इसकी पुष्टि बाहरी पार्टियों के माध्यम से करनी चाहिए।
ऑडिटी को सभी जरूरी जानकारी ऑडिटर को देना आवश्यक है।
इस मौके पर ब्रांच के अध्यक्ष सीए सचिन गुप्ता,उपाध्यक्ष सीए अजीत बंसल,सचिव सीए पंकज शर्मा,कोषाध्यक्ष सीए राहुल मित्तल,एग्जीक्यूटिव मेंबर सीए समर्थ दोनेरिया सहित सीए राम मोहन गुप्ता,सीए संदीप अग्रवाल,सीए पूजा श्रीवास्तव,सीए शुभम गोयल इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।
सीए पंकज शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया और सीए अजीत बंसल ने सभी का धन्यवाद किया।