महंगे सटोरिएः थार गाड़ी में ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे अलवर के दो सटोरिए क्राईम ब्रांच ने धरे

ग्वालियर। 11.01.2024 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश चंदेल,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा तथा अवैध शराब व मादक पदार्थाे की खरीद-बिक्री करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान दिनांक 10.01.2024 को क्राईम ब्रांच ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति सागरताल के पीछे काले रंग की थार गाड़ी में बैठकर ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से सट्टा लगाने का कार्य कर रहे है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर से अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध/यातायात) श्री ऋषिकेश मीना,भापुसे द्वारा थाना क्राइम ब्रांच की टीम को उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन मेें डीएसपी अपराध श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे एवं डीएसपी अपराध द्धितीय श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार ने क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर के बताये स्थान सागर ताल रोड बहोड़ापुर पर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया।

पुलिस टीम को सागरताल के पीछे खाली मैदान में एक काले रंग की थार गाड़ी खड़ी दिखी, जिसके अंदर दो व्यक्ति मोवाइल पर कुछ कार्य करते दिखे, जिन्होने पुलिस ट ीम को अपनी ओर आता देखकर गाड़ी स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उन्हे पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनो व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर पहले ने स्वयं को सूर्यनगर अलवर राजस्थान हाल निवासी सूरजविहार कालोनी बहोड़ापुर तथा दूसरे ने कमलपुरा वहला अलवर राजस्थान हाल निवासी सूरजविहार कालोनी का रहने वाला बताया।

पुलिस टीम ने ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति के हाथ में लिये वीवो कंपनी के मोवाइल को खोलकर चैक किया तो मोबाइल फोन की स्क्रीन पर टैलीग्राम एप पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने की एप्स खुली हुई पाई गयी जिनके माध्यम से यह लोग ग्रुप में रुपयों की हार-जीत का दांव लगाकर ऑनलाइन ट्रान्जेक्शन कर सट्टा खिला रहे थे।

इनके पास मिले मोवाइल को चैक करने पर उसमें पेटीएम पेमेन्ट के काफी सारे स्क्रीन शॉट्स के फ़ोटो पाये गये। जिनके संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि यह स्क्रीन शॉट्स सट्टा लगाने वाला व्यक्ति हमें पेमेन्ट कर देता है उसके स्क्रीन शॉट्स है। दोनों व्यक्तियों के मोबाइल में टेलीग्राम ग्रुप बने हुये थे जिनमें क्यूआर कोड़ से रूपयों का लेन देन किया जा रहा था।

उक्त दोनों व्यक्तियों का कृत्य धारा 4 (क) मट्टा अधिनियम के तहत दण्डनीय होने से दोनो आरोपियों को पकडा़ जाकर उनके खिलाफ थाना क्राइम ब्रांच में अप0क्र0-04/24 धारा धारा 4 (क) का प्रकरण कायम कर उनके पास से घटना में प्रयुक्त काले रंग की थार गाड़ी एवं सात मोवाइल फोन को जप्त किया गया। पुलिस को पकड़े गये सटोरियों के मोबाइल में लाखों का हिसाब भी मिला है।

बरामद मशरूका- काले रंग की थार गाड़ी एवं सात मोवाइल फोन

सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार, उनि0 राहुल अहिरवार, प्र.आर0 हरेन्द्र गुर्जर, आर0 जसवीर गुर्जर, जितेन्द्र गुर्जर, सुमित शर्मा, रणवीर शर्मा, आर0 चालक राजकुमार जाट की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *