भितरवार में आबकारी विभाग का ‘ऑपरेशन क्लीन’! ₹22 लाख का गुड़ लहान और अवैध शराब जब्त, 8 केस दर्ज

ग्वालियर, 17 अक्टूबर 2025/ग्वालियर जिले में अवैध शराब के निर्माण और कारोबार पर नकेल कसते हुए आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने बीते रोज भितरवार क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजेश तिवारी ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में गुड़ लहान और अवैध मदिरा जब्त की गई है। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आठ आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा-34 (1) के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

20 हजार किलो गुड़ लहान नष्ट

आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, टीम ने चकमियापुर, कंजर डेरा, गोलपुरा कंजर डेरा, बसई कंजर डेरा और बामरोल में दबिश दी।

  • जब्ती: मौके से 20 हजार किलोग्राम गुड़ लहान और 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई।
  • बामरोल में बड़ी बरामदगी: बामरोल में देवेन्द्र रावत के रिहायशी मकान से 53 पाव देशी मदिरा मसाला, 55 पाव देशी मदिरा प्लेन और 12 ब्लैक फोर्ट बीयर कैन सहित कुल 32.64 बल्क लीटर मदिरा बरामद हुई।
  • नष्ट की गई सामग्री: मौके पर गुड़ लहान का सैंपल लेने के बाद, शेष गुड़ लहान को फैलाकर नष्ट किया गया, साथ ही चार स्टील की भट्ठियां भी बरामद की गईं।
  • कुल मूल्य: नष्ट किए गए गुड़ लहान, अवैध मदिरा और भट्ठियों का कुल बाजार मूल्य लगभग 22 लाख 20 हजार रुपए आंका गया है।

आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क व 49 (क), 34(1)च के तहत 8 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।

यह कार्रवाई ग्वालियर कंट्रोल रूम प्रभारी और सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजेश तिवारी के निर्देशन में उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह मीणा, शिवा रघुवंशी, सुचि जैन सहित आरक्षकों की एक बड़ी टीम द्वारा पूरी की गई। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध मदिरा के विरुद्ध यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *