ग्वालियर/भोपाल01अगस्त2022। अंततः मप्र के आबकारी आयुक्त राजीव चंद्र दुबे 31 जुलाई 2022 रिटायर हो गये। वह मध्यप्रदेश के ऐसे पहले आयुक्त रहे, जिन्होंने ग्वालियर आबकारी आयुक्त मुख्यालय में बैठकर काम नहीं किया। वह भोपाल में ही अपने घर व कैम्प ऑफिस से विभाग को चलाते रहे। 28 माह के अपने आबकारी आयुक्त कार्यालय में वह मात्र कभी कभार ग्वालियर आये वह भी मजबूरी में, उनके ग्वालियर कार्यालय में काम करने के केवल 30 दिन रहे।
राजीव चन्द्र दुबे की कार्यशैली को लेकर भी काफी टीका टिप्पणी हुई, लेकिन मुख्यमंत्री से नजदीकी का दबाब बनाकर वह अपने विभाग के वाणिज्यिक कर मंत्री पर ही भारी पड़ते रहे।
वह भोपाल में रहने के कारण ग्वालियर मुख्यालय के कई कर्मचारियों को रोज भोपाल बुलाते थे उनके इस रवैये से कई दिव्यांग कर्मचारी भी बेहद परेशान रहे, उन्हें भी भोपाल भागना पड़ा था। जब ग्वालियर के संभाग आयुक्त आशीष सक्सैना कुछ दिन पहले विदेश गये थे जब जरूर राजीव चंद्र दुबे पर संभाग आयुक्त का चार्ज रहा, इसीलिये उन्हें लगातार 10 दिन ग्वालियर रहना पड़ा था। अब उनके आज रिटायर होने से विभाग के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है कि अब विभाग ग्वालियर में नियमित संचालित हो सकेगा।