श्रमिकों के जीवन सुधार व कौशल विकास को हर संभव प्रयास होंगे, श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड की बैठक हुई

ग्वालियर24दिसंबर2022। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार श्रमिकों की शिक्षा और उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे। इसके साथ ही उनके कार्य गुणवत्ता कौशल में निखार के लिए भी विशेष अभियान चलाये जायेंगे। विशेषकर ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, अशोकनगर, शिवपुरी, गुना, विदिशा, राजगढ़, टीकमगढ, दतिया, छतरपुर, भिंड, निवाडी आदि जिलों में भी श्रमिक शिक्षा पर फोकस किया जायेगा।
उक्त निर्णय केन्द्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय की दंत्तोपंत ठेंगडी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशालय की बैठक में लिए गए। बैठक में क्षेत्रीय निदेशालय की समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय समिति अध्यक्ष वसंत पुरोहित ने की। बैठक में समिति सदस्य विनय अग्रवाल, महेश मुदगल, डॉ. सुमन जैन, भूदयाल पाठक, बादाम गिरि गोस्वामी, कौशल किशोर शर्मा, चन्द्रशेखर उप्रेती, सुरेन्द्र सिंह घुरैया, शिवनारायण सोनी, एमएस ताहिर, सोवरन सिंह तोमर, आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन क्षेत्रीय निदेशक डॉ. इन्दु शर्मा ने किया।
बैठक में पीएम श्रमयोगी मानधन योजना से विभिन्न सेक्टरों को जोडने के लिए अभियान चलाने के साथ-साथ श्रमिकों में डिजीटल लेनदेन , उनकी कौशल योग्यता , ई श्रम कार्ड, श्रमिकों के बच्चों की उचित शिक्षा के लिए विभिन्न स्कूलों में सक्रिय अभियान चलाने का भी संकल्प लिया गया। बैठक में क्षेत्रीय निदेशक डॉ. इन्दु शर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा श्रमिकों के उन्नयन व विकास के लिए बोर्ड २६ प्रोग्रामों पर कार्य कर रहा है।
बैठक के बोर्ड के अधिकारी गण रविन्द्र गुप्ता, विनीत नार्वे, आदि भी उपस्थित थे।

2 Attachments • Scanned by Gmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *