खत्म होने के बाद भी ग्वालियर मेला फुटपाथियों और दुकानदारों से गुलजार, व्यापारी संघ ने जताई आपत्ति, कहा-खाली करवाकर मेंटेंनेंस करे प्राधिकरण

ग्वालियर11मार्च2024।ग्वालियर व्यापार मेला विधिवत तौर पर 29 फरवरी को ही खत्म हो चुका है लेकिन मेला अभी भी पूरी तरह गुलजार नजर आ रहा है। आलम ये है कि मेले को देखकर अँदाजा लगाना मुश्किल है कि मेला अभी खत्म हुआ भी है कि नही। क्योंकि मेले के हर सेक्टर में दुकानें संचालित हो रही है। वहीं फुटपाथी दुकानदारों का भी पूरे मेले पर कब्जा है।

मेला अवधि खत्म होने के बाद प्राधिकरण ने बिजली कनेक्शन भी काट दिया है लेकिन दुकानदारों ने अपने स्तर पर बिजली की व्यवस्था कर मेले को रोशन बना रखा है। सूत्रों के मुताबिक मेले के इस तरह से संचालन के लिए अवैध वसूली भी की जा रही है। जिसमें पुलिस और प्राधिकरण से जुडे लोगों की भूमिका बताई जा रही है। क्योंकि मेले को खाली कराने के लिए कोई प्रयास नही किए जा रहे है। 10 मार्च रविवार को इस मेले में लोगों की भारी भीड थी वहीं मेले के हर सेक्टर में बाजार सजा हुआ था।

उधर ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने इस पर आपत्ति जताई है मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया ने कहा है कि मेला खत्म होने के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों को मेला खाली करवाना चाहिए। और मेले की सीवर, सडक, बिजली, दुकानों को मरम्मत कर सुधार कार्य करवाने चाहिए। वहीं मेले का मेंटेंनेंस कर समर मेले की तैयारियां शुरू करनी चाहिए। लेकिन अभी तक प्राधिकरण की तरफ से मेला खाली करवाने का कोई प्रयास दिखाई नही दे रहा है। वहीं इस तरह के मेले की आड में आसामाजिक तत्वों का जमावडा भी मेले में लग रहा है जिससे वहां आने वाले आम लोगों के साथ कोई अप्रिय स्थिति भी पैदा हो सकती है।

बीते रविवार को ग्वालियर व्यापार मेला समाप्त होने के बाद की तस्वीरेंः

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *