
क्राईम ब्रांच व थाना पड़ाव पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
बन्हेरी के सरपंच की हत्या में वांछित 10 हजार का इनामी आरोपी ईपीएफओ कमिश्नर को पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार
🔴 आरोपी की गिरफ्तारी पर एसपी ग्वालियर ने 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था।
ग्वालियर। 05.12.2023 – थाना पड़ाव क्षेत्रान्तर्गत कांतीनगर कालोनी के पास दिनांक 09.10.2023 को दिनदहाड़े ग्राम बन्हेरी के सरपंच विक्रम सिंह रावत की अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर सनसनी फैला दी थी। जिस पर से थाना पड़ाव में अप0क्र0 591/23 धारा 302, 120बी, 147,148,149 भादवि पंजीबद्व का विवेचना में लिया गया। उक्त हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है,
हत्या के अपराध में वांछित एक आरोपी जो कि इंदौर में ईपीएफओ कमिश्नर के पद पर पदस्थ है, घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर तथा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) श्री ऋषिकेश मीना,भापुसे एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य) श्री अखिलेश रैनवाल के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच व थाना पड़ाव पुलिस की टीमें लगातार उक्त फरार आरोपी के छिपने के ठिकानों पर दबिस दे रही थी। पुलिस की टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए इन्दौर, जौधपुर व मुंबई में आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन में सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे एवं डीएसपी अपराध द्वितीय श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार तथा सीएसपी इन्दरगंज श्री अशोक सिंह जादौन के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच व थाना पड़ाव पुलिस की टीमों द्वारा आरोपी की तलाश में इन्दौर, जौधपुर भेजी गई। दौराने विवेचना पुलिस टीम को तकनीकी सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त हत्याकाण्ड का इनामी आरोपी मुंबई में मौैजूद है।
उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मुंबई में पदस्थ डीआईजी सीआईएसएफ श्री मनोज शर्मा एवं डिप्टी कमांडेंट सीआईएसएफ श्री अरविन्द शर्मा से सहयोग करने का अनुरोध किया गया। ग्वालियर पुलिस द्वारा डिप्टी कमांडेंट सीआईएसएफ श्री अरविन्द शर्मा से समन्वय स्थापित कर उक्त आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर आरोपी के हुलिया के व्यक्ति की तलाश कराई गई। कुछ समय बाद सीआईएसएफ की टीम द्वारा ग्वालियर पुलिस द्वारा भेजे गये फोटो एवं नाम पता मिलान होने पर उक्त व्यक्ति को अभिरक्षा में लिया एवं उक्त आरोपी के पकड़े जाने से ग्वालियर पुलिस को अवगत करया गया।
सूचना पर ग्वालियर पुलिस की टीम को तत्काल मुबई रवाना हुई। मुंबई में ग्वालियर पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को पकड़कर विधिवत गिरफ्तार किया जाकर स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय से पुलिस द्वारा आरोपी का ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हो रही है। ग्वालियर आने के उपरान्त आरोपी केा माननीय न्यायालय पेश किया जाकर रिमांड पर लिया जाकर घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जावेगी।
मुख्य भूमिका:- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमरसिंह सिकरवार, उप निरीक्षक सुरजीत सिंह परमार, सउनि दिनेश सिंह तोमर, मनोज एस., आरक्षक देवब्रत तोमर, श्याम शर्मा, साइबर सेल- आरक्षक अजय सिंही राठौर, हेमंत चौहान, आकाश पाण्डेय, मनोज भारद्धाज।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी पड़ाव निरीक्षक इला टण्डन, उप निरीक्षक जयकिशन रायकवार, संतोष भदौरिया, उप निरीक्षक संजीता मिंज, आरक्षक कोमल।


