इंदौर27जनवरी2025।म.प्र. में EOW और लोकायुक्त संगठनों द्वारा लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में इंदौर EOW ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक इंदौर EOW को नंदकिशोर सोलंकी, प्रबंधक, सेवा सहकारी संस्था मर्यादित, रिंगनोद, तहसील सरदारपुर जिला धार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। और आज छापे की कार्यवाही शुरू की।
इंदौर EOW एसपी रामेश्वर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, इंदौर द्वारा अरोपी नंदकिशोर सोलंकी के विरूद्ध भ्रष्टाचार से करोड़ो रूपये की असमानुपातिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत के सत्यापन उपरांत शिकायत में अरोप प्रथम दृष्ट्या सही पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 7 (सी), 13 (1) बी, 13(2), भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। प्रारंभिक तौर पर अरोपी की संपत्ति उसकी वैध आय से लगभग 240 प्रतिशत अधिक पाई जा रही है।
छापे की कार्यवाही में क्या क्या मिला EOW को
EOW इंदौर के द्वारा आरोपी के आवास एवं अन्य स्थानों पर सर्च हेतु दो टीमों का गठन किया गया। जिसमें एक टीम द्वारा आरोपी नंदकिशोर सोलंकी के निवास ग्राम रिंगनोद तहसील सरदारपुर धार में एवं दूसरी टीम के द्वारा ग्लोबस टाउनशिप मकान नंबर 83, रतलाम में सर्च की कार्यवाही की जा रही है दोनो स्थानों पर एक साथ प्रातः छापे की कार्यवाही की गई जिसमें करोड़ो की संपत्ति का खुलासा हुआ है।
पेट्रोल पम्प :-भूमि सर्वे क्रमांक 3177 / 2 / 2, ग्राम रिंगनोद जिला धार पर निर्माणाधीन है
भू-खण्ड = (कुल 07)
- भू–खण्ड क्रमांक 37, आवासीय, त्रिमूर्ति नगर राजगढ़, दलपुरा राजगढ
- सर्वे क्रमांक 655/1/6 रकबा 0.006 हेक्टेयर दलपुरा राजगढ़
- भूखण्ड क्रमांक 79, आवासीय दलपुरा, राजगढ
- भूमि सर्वे क्रमांक 3177/1/1
- भूमि सर्वे क्रमांक 3177 ग्राम रिंगनोद जिला धार
- न्यू विजयनगर इंदौर 1800 वर्गफीट का प्लॉट 7. राजगढ जिला धार में 600 वर्गफीट का प्लॉट मकान :- (02)
- ग्राम रिंगनोद, तहसील सरदारपुर जिला धारा
- ग्लोबस टाउनशिप मकान नंबर 83 क्षेत्रफल 10,000 /- वर्गफीट
वाहन :- - 02 डीलक्स बसें अशोक लेलैण्ड 52 सीटर ।
- 01 चार पहिया वाहन |
- 06 दो पहिया वाहन ।
दोनो स्थानों पर दस्तावेज, आभूषण, बैंक खातों एवं नगद आदि से संबंधित सर्च अभी जारी है। कार्यवाही के दौरान और अधिक संपत्ति मिलने की संभावना है अभी तक प्राप्त जानकारी / दस्तावेज एवं विवरण के आधार पर लगभग 4 करोड़ रूपये मूल्य की संपत्ति होने का अनुमान है । ईओडब्लयू इंदौर की उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुर वीणा गौड के नेतृत्व में रिंगनोद धार में एवं उप पुलिस अधीक्षक पवन सिंघल के नेतृत्व में रतलाम में एक साथ कार्यवही की जा रही है ।
छापे की कार्यवाही की दौरान एक दर्जन से ज्यादा विदेशी शराब की बोतलें भी EOW द्वारा बरामद की गई है। जिसकी जानकारी आबकारी विभाग को दे गई है अब आरोपी के खिलाफ आबकारी की धाराओं के तहत भी तय मात्रा से ज्यादा शराब अवैध रूप से रखने का मामला दर्ज किया जा रहा है।