ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने क्षेत्र में करेंगे विभिन्न उद्देश्यों को लेकर पदयात्रा
सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी पदयात्रा
ग्वालियर 28 जनवरी 2021/ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 29 एवं 30 जनवरी को ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता अभियान, पानी बचाओ अभियान के साथ ही गंदे पानी से निजात हेतु टोंटी लगाओ अभियान, बिजली बचाओ अभियान और पर्यावरण संरक्षण के लिये जन जागृति हेतु पदयात्रा करेंगे। उनकी पदयात्रा में विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की पदयात्रा का उद्देश्य ग्वालियर शहर को स्वचछ, सुंदर बनाना है। इसके साथ ही आम लोगों को पानी, बिजली बचाने के लिये प्रेरित करना भी है। गंदे पानी से निजात हेतु सभी लोग अपने घरों के नल में टोंटी अवश्य लगाएँ, इसका संदेश भी देना है। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर 29 जनवरी को प्रात: 9 बजे नवीन सामुदायिक भवन के भूमिपूजन समारोह में भाग लेंगे। यह सामुदायिक भवन न्यू रेशममिल में बनाया जायेगा। इसके पश्चात कांचमिल रोड़ बड़ा गेट पार्क का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही पदयात्रा का शुभारंभ होगा।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर चंदनपुरा दुर्गादास विहार, बिरलानगर, जती की लाईन राठौर चौक, गदाईपुरा में पदयात्रा करेंगे। दोपहर 12.30 बजे चौडे के हनुमान मंदिर पर जनचौपाल का आयोजन भी किया जायेगा। जन चौपाल के पश्चात ऊर्जा मंत्री श्री तोमर न्यू ग्रेसिम विहार कॉलोनी, बृहमोहन शिवहरे तेलमिल, इन्द्रानगर, चार शहर का नाका, राजामंडी पुल, किलागेट, सराफा बाजार, बाबा कपूर घासमंडी चौराहा तक पदयात्रा करेंगे। घासमंडी चौराहा सार्वजनिकक धर्मशाला पर 29 जनवरी को पदयात्रा का समापन होगा। इसके पश्चात अगले दिन 30 जनवरी को भी विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा करेंगे।