
ग्वालियर । ईओडब्ल्यू पुलिस ने 30 हजार की रिश्वत लेते रोजगार सहायक को पकडा है। जानकारी के अनुसार रोजगार सहायक ग्राम पंचायत मुहारिकला खनियांधाना जिला शिवपुरी के पद पर राघवेन्द्र सिंह लोधी निवासी शिवपुरी पदस्थ है। राघवेन्द्र ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य के पुराने बिल निकालने, नवीन कार्यो गौशाला की बाउंड्री वाल सहित सड़क निर्माण आदि के मस्टर रोल बनाकर देने के नाम पर 3 लाख रूपये की रिश्वत मांग रहा था।
पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू अमित सिंह ने बताया कि इसी के तहत आज जब आरोपी राघवेन्द्र लोधी को 30 हजार रूपये देना तय हुआ ,जैसे ही रोजगार सहायक राघवेन्द्र ने रिश्वत की राशि ली तो ईओडब्ल्यू पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत रोजगार सहायक राघवेन्द्र की शिकायत ग्राम मुहारिकला के ब्रजपाल सिंह लोधी ने की थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रोजगार सहायक २०१२ से नौ हजार वेतन पर कार्य कर रहा था।