ग्वालियर24फरवरी2023। लोकायुक्त पुलिस ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम के उच्च श्रेणी लिपिक शुभम गुप्ता को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। श्री विहार कॉलोनी दतिया के रहने वाले शुभम गुप्ता ने सपना पाल नामक बिजली कंपनी की संविदा कर्मचारी से उसके मातृत्व अवकाश के रुके हुए वेतन के रूप में 50,000 रुपए के भुगतान के चेक जारी करने के लिए 5000 रुपए की रिश्वत मांगी थी ।
महिला रिश्वत के पैसे देने के लिए तैयार नहीं थी इसलिए उसने लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक को मामले की शिकायत की। लोकायुक्त पुलिस की विशेष टीम ने एक ट्रैप टीम को रणनीति बनाकर कर्मचारी राज्य बीमा निगम के फालका बाजार स्थित कार्यालय में भेजा। वही सपना पाल नामक बिजली घर की संविदा कर्मचारी रिश्वत की राशि को लेकर शुभम गुप्ता को देने पहुंची। पैसे लेते हुए सादा कपड़ों में तैनात लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रिश्वतखोर उच्च श्रेणी लिपिक को पकड़ लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
उच्च श्रेणी लिपिक शुभम गुप्ता को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है। उससे जप्त की गई राशि और अन्य सबूत सील बंद लिफाफे में रखे गए हैं।