जिला आयुष अधिकारी के विरुद्ध कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन, जाति प्रमाण पत्र की जांच की भी मांग

ग्वालियर01नवंबर2024।म प्र कर्मचारी कॉग्रेस जिला शाखा ग्वालियर के जिला सचिव श्री जोरसिंह यादव ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति बताया है कि डाँ मंगल सिंह जिला आयुष अधिकारी ग्वालियर के द्वारा कर्मचारियो के जो सही कार्य है वह नही कर, प्रताड़ित किया जाता है वही नीति विरुद्ध कार्य किये जा रहे है उनकी जाँच कराये जाने के संबंध में प्रमुख सचिव म प्र शासन आयुष विभाग भोपाल व आयुक्त आयुष विभाग म प्र भोपाल के नाम संभागीय आयुष अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है ।
ज्ञापन में कहा गया है कि
डॉ. मंगल सिंह ने ऐसे कई आदेश अटैचमेंट आदि के जारी किये गये हैं जिसमें झूठा लिख देते हैं कि कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदित अथवा संभागीय आयुष अधिकारी द्वारा दिये गये मोबाइल पर निर्देश के पालन में । हो सकता है आयुक्त महोदय के अनुमोदन का भी आदेशो में उल्लेख हो जो कि जांच में स्पष्ट हो सकता है। श्रीमती सुनीता सूत्रकार एवं श्रीमती निर्मला भदौरिया की के अटेचमेंट के आदेश जारी किये गये थे उस आदेश में कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदित लिखा गया है वहीं संभागीय आयुष अधिकारी महोदय द्वारा मोबाइल पर दिये गये निर्देशानुसार डॉ. सीमा गोल्या, डा. परमानंद आर्य, श्री अनिल शर्मा, श्रीमती सृष्टि श्रीवास्तव के अटेचमेंट आदेश जारी किये गये थे
इसके अलावा श्रीमती आरती मावई महिला आयुर्वेद स्वास्थ्य कार्यकर्ता का आदेश शासकीय आयुर्वेद औषधालय घाटीगांव से शास. आयुर्वेद औषधालय जडेरूआ संचालनालय द्वारा किया गया था उक्त आदेश चूंकि वरिष्ठ कार्यालय का था वह आदेश भी बिना वरिष्ठ कार्यालय के जानकारी में लाये निरस्त कर दिया गया ।
साथ ही इनके द्वारा वित्तीय भुगतानों के संबंध में जारी किये गये आदेशों की समिति बनाकर भौतिक जांच कराई जाये जिससे उनके द्वारा कर्मचारियों को दोहरे भुगतान किये गये हैं जो जांच में स्पष्ट हो जायेगा । ज्ञापन में मांग की गई है कि जिलाधिकारी मंगल सिंह की जाति प्रमाण पत्र की भी जांच कराई जानी चाहिए। शासन नियमानुसार नियुक्ति के पश्चात शैक्षणिक योग्यता व अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र आदि की जारीकर्ता विभाग / कार्यालय से सत्यापन कराया जाता है लेकिन इनकी जांच आज तक नहीं कराई गई है

इस संबंध में पूर्व मे भी संभागीय आयुष अधिकारी ग्वालियर संभाग ग्वालियर को 7 बिन्दुओं की शिकायत की गई थी उसमें भी कार्यवाही आज तक अपेक्षित है।
लिहाजा डॉ. मंगल सिंह को ग्वालियर से हटाकर अन्यत्र पदस्थ कर उपरोक्त बिन्दुओं की भौतिक जांच कराकर वैधानिक कार्यवाही की जाए।
ज्ञापन सौंपने वालो में राकेश शर्मा , आलोक मिश्रा संभागीय अध्यक्ष , लक्ष्मीकान्त दीक्षित जिलाध्यक्ष , अनिल उपाध्याय , मनोज शिन्दे , यतीन्द्र उपाध्याय , प्रियदर्शी शर्मा , अरविन्द चौरसिया , मेहरवान सिह , कुलदीप , विनय गुप्ता , लक्ष्मण सिंह , सुशील कंबर , छाऊराम केवट , बीरभान सिंह भदौरिया , उदय राजपूत , मणि मिश्रा , दिलीप गौर , मदनलाल शर्मा , भरत शर्मा , ज्ञानेश द्विवेदी आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *