
ग्वालियर। ग्वालियर की ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) पुलिस ने भिंड के मप्र विद्युत वितरण कंपनी के जेई को 50 हजार की रिश्वत लेते हुये पकडा है। यह रिश्वत विद्युत विभाग के जेई अरूण सैनी ने भिंड के कामाख्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल के मैनेजर आशुतोष शर्मा से ली थी।
जेई अरूण सैनी ने धमकी दी थी कि वह हॉस्पीटल के विद्युत चोरी का ढाई लाख का प्रकरण बना देंगे। इसके बाद आवेदक ने एसपी ईओडब्ल्यू बिटटू सहगल से संपर्क कर जानकारी दी।
आज जैसे ही रिश्वत की राशि पचास हजार दिये गये तो पहले से तैयार खडी ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। एसपी ईओडब्ल्यू बिटटू सहगल ने बताया कि आरोपी जेई के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।