ग्वालियर। ग्वालियर अंचल में सहकारी क्षेत्र में अपनी प्रतिष्ठा रखने वाला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित ग्वालियर में अब चुनाव को लेकर मशक्कत के दौर से गुजर रहा है। नागरिक सहकारी बैंक में पहली बार इतनी गर्मजोशी से चुनाव हो रहे हैं। हालांकि अभी तक यह अनुमान नहीं है कि कौन सा पैनल बाजी मारेगा , लेकिन छह हजार सदस्य संख्या वाले सहकारी संस्थान नागरिक सहकारी बैंक से मतदान की तैयारी करनी पडी है। मतदान कल ११ जून को होगा।नागरिक सहकारी बैंक में इस बार कुल २४ उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इन उम्मीदवारों में पूर्व अध्यक्ष विनोद सूरी से लेकर वंदना अरोरा, अतुल अधोलिया, त्रिलोकचन्द्र अग्रवाल, राकेश कैरवार, विनोद अष्टैया, रचना सोलंकी, कविता जैन, जगदीश कैबरे, रामनिवास सिंह गुर्जर, शिवनारायण गुप्ता, रविशंकर गोयल, चन्द्रप्रकाश चौरसिया, नितिन पाठक, नरेशचन्द्र शर्मा कौशिक, राकेश शर्मा, मनीषा शर्मा, दिलाप अवस्थी, महेन्द्र अग्रवाल, सुदर्शन गुप्ता, संजीव गोयल, किशोर घोटनकर, सुशील जैन, राजकुमार प्रजापति, आदि हैं। जिसमें अनारक्षित महिला वर्ग से २ , अनुसूचित जाति वर्ग से एक और सामान्य वर्ग से ९ सदस्य चुने जायेंगे।नागरिक सहकारी बैंक के दो पैनल बनने से चुनाव की स्थिति बन गई है। दोनों ही पैनल दमदारी से चुनाव मैदान में हैं। इसमें वंदना अरोरा, का नाम भी सर्वाधिक सशक्त रूप से सामने आया हैं, वहीं विनोद अष्टैया, विनोद सूरी, रचना सोलंकी, शिवनारायण गुप्ता की अपने अपने पैनलों में दमदारी से उभरे हैं।अब कुल मिलाकर कल मतदान व मतगणना के बाद स्थिति क्लीयर हो जायेगी। कि कौन सदस्य निर्वाचित होंगे।