ग्वालियर04नवंबर2023। ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण पाठक जी ने ग्वालियर दक्षिण के समुचित और सर्वांगीण विकास के लिए एवं कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए घर-घर जाकर कांग्रेस को वोट देने की अपील की।
उन्होंने कहा कि ग्वालियर दक्षिण के विकास का जो संकल्प हमने मिलकर लिया है, उसे पूरा करने की शुरुआत हो चुकी है। आपके आशीर्वाद से आज ग्वालियर दक्षिण की तस्वीर बदल रही है। जिस ग्वालियर दक्षिण को सबसे पिछड़े़ क्षेत्र के रूप में जाना जाता था, उसमें अब विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। ग्वालियर दक्षिण सहित पूरे प्रदेश की जनता यह मन बना चुकी है कि विकास के लिए, क्षेत्र की एवं प्रदेश की उन्नति के लिए प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बने। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान परिजन संपर्क के तहत जिस प्रकार मेरे परिजनों का मुझे अपार स्नेह और अपनापन मिल रहा है उससे मैं जीवन भर अपने परिजनों का ऋणी रहूंगा।
राम मंदिर में पूजा कर प्रारंभ हुआ वार्ड 35 में “परिजन संपर्क कार्यक्रम”
ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं आगामी विधानसभा चुनाव हेतु प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने आज शनिवार 4 नवंबर को सुबह फालका बाजार स्थित राम मंदिर पहुंचकर सर्वप्रथम पूजा अर्चना की उसके बाद वार्ड 35 में अपने परिजनों से मुलाकात करने एवं उनका आशीर्वाद लेने के लिए परिजन संपर्क प्रारंभ किया।
विधायक पाठक द्वारा चुनाव अभियान के अंतर्गत अपने क्षेत्र में लगातार संपर्क जारी रखने के क्रम में आज सुबह वार्ड 35 के राम मंदिर चौराहा पर सभी कार्यकर्ता एकत्रित होकर आगे बढ़ते हुए कैलाश टॉकीज , चित्रगुप्त गंज, सूबे की गोठ , भोईयाना मोहल्ला, बृज विहार कॉलोनी, बावन पाएगा, शेख की बगिया से होते हुए हनुमान चौराहा से आगे चलकर हरिनिर्मल टॉकीज तक पहुंचे ।
इस दौरान विधायक पाठक का लोगों ने आत्मीय स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा की । कई स्थानों पर फूलमालाओं से स्वागत किया गया । बैंड बाजों के साथ काफिला जैसे-जैसे आगे बढ़ा लोगों ने भारी संख्या में अपने घरों से बाहर निकाल कर विधायक श्री पाठक का स्वागत सत्कार किया। विधायक पाठक ने भी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सभी लोगों का धन्यवाद दिया। इसी दौरान विभिन्न समाजों के लोगों ने भी विधायक पाठक का स्वागत किया। वार्ड 35 की पार्षद श्रीमती चांदनी जंग बहादुर चौहान ने विधायक पाठक से श्री राम लक्ष्मण जानकी माता एवं श्री केवट महाराज की नाव पर तस्वीर रखकर पूजा अर्चना करवाई।
शाम को पांच स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित
विधायक पाठक ने आज शाम को ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के पांच स्थानों पर “परिजन संवाद कार्यक्रम” के तहत नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। यह सभा में लाला का बाजार, चितेरा ओली, माधवगंज, गोमती की फड़ी एवं मोर बाजार क्षेत्र में आयोजित की गई।
कल रविवार 5 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से वार्ड 48 में जारी रहेगा “परिजन संपर्क कार्यक्रम”
ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं आगामी विधानसभा चुनाव हेतु प्रत्याशी प्रवीण पाठक कल रविवार 5 नवंबर को अपने परिजनों से मुलाकात करने एवं उनका आशीर्वाद लेने के लिए वार्ड 48 में परिजन संपर्क कार्यक्रम करेंगे।
विधायक पाठक द्वारा चुनाव अभियान के अंतर्गत अपने क्षेत्र में लगातार संपर्क जारी रखते हुए कल सुबह 8 बजे से वार्ड 48 के गाड़़वे की गोठ लाला का बाजार चौराहा से संपर्क प्रारंभ किया जाएगा। विधायक पाठक अपने समर्थकों के साथ गाड़़वे की गोठ लाला का बाजार चौराहा से चलते हुए माधवगंज चौराहा, हेम सिंह की परेड ,त्रिमूर्ति चौराहा, गोमती की फड़ी, कुशवाह मैरिज गार्डन, हरदौल चौराहा, हैदरगंज, गड्डा वाला मोहल्ला एवं सैयद गली से होते हुए गाड़वे की गोठ तक लोगों से घर-घर जाकर मुलाकात कर आशीर्वाद लेंगे।